खैरागढ़. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम कन्या शाला मे कार्यरत वरिष्ठ व्याख्याता (एल बी) डॉ. कमलेश्वर सिंह ने अपने सालगिरह पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं को न्यौत भोज कराया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्रों को भोजन मंत्र कराया। बच्चों के साथ प्रभारी प्राचार्य कुणाल टंडन व डॉ. कमलेश्वर सिंह ने स्वयं भोजन किया। इस अवसर पर डाॅ कमलेश्वर बच्चो को खूब मन लगाकर पढ़ने, नियमित शाला आने, माता- पिता की आज्ञा का पालन करने की सीख देते हुए भारत के सविधान मे मैलिक अधिकार मे अनिवार्य और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाले। प्रभारी प्राचार्य कुणाल टंडन, मध्यान भोजन प्रभारी संगीता ठाकुर, सेजेस पाली के प्रभारी मेघा उपाध्याय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे इस व्यकितगत पहल की अधिक से अधिक लोगो ने सराहना की।