कांग्रेस प्रदेश प्रभारी PL Punia ने पीएम PM नरेंद्र मोदी की तुलना नाथूराम गोडसे से कर दी है। राजधानी रायपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता ये बयान दिया। पीएल पुनिया ने कहा कि दोनों सिर झुकाकर हमला करने वाले हैं। पीएम मोदी पहली बार संसद भवन पहुंचकर झुककर सीढ़ी को नमन किया था फिर देश की व्यवस्था पर लगातार हमला कर रहे हैं। वैसे ही नाथूराम ने भी गांधी की हत्या करने से पहले उन्हें नमन किया था। दोनों एक ही संस्कृति के हैं।
सामाजिक विषमता के लिए समाज जिम्मेदार
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पुनिया ने समाजिक विषमता को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी समाजिक विषमता के लिए समाज जिम्मेदार है। उनका कहना था कि विषमता समाजिक बुराई है और इसके लिए समाज ही जिम्मेदार है। आजादी के 70 साल बाद सामाजिक विषमता के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है।
आरक्षण को लेकर कुठाराघात करना चाहती है बीजेपी
पुनिया ने प्रेसवार्ता में कहा कि 12 से 14 फरवरी के बीच आरक्षण को लेकर सभी प्रदेशों में प्रेस कांफ्रेंस हो रहे है। भाजपा एसटी एससी और ओबीसी आरक्षण को लेकर कुठाराघात करना चाहती है। आरक्षण का खुलकर विरोध भपाईयों के द्वारा किया जा रहा है। पुनिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पैराग्राफ़ 8 और 12 उल्लेखित हैं। यह कोई सोच नहीं सकता कि आरक्षण को लेकर भाजपा की यह सोच है। सामाजिक और आर्थिक विषमता हमारे लिए बड़ी चुनौती है। आज भी यह विषमता हमारे बीच मौजूद है। छत्तीसगढ़ इस मामले में सौभाग्यशाली है कि यहां एट्रोसिटी की कोई घटनाएं नहीं होती। आरएसएस और भाजपा लगातार आरक्षण के विरोध में बयान देती रही है, तथा लगातार विरोध करती रही है।