बिना स्टार्टर खड़ी गेंट्री क्रेन को सुधारने में लगे दो दिन, देर शाम तक जैसे-तैसे डाले चार स्टाप ब्लॉक
नियाव@खैरागढ़
खैरागढ़. कांक्रीट फ्लोर के उखड़ने से प्रधानपाठ बैराज के निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार उजागर हुआ। स्लूट गेट की कपलिंग टूटने से कमजोरी सामने आई। इसे बनाने पहुंचे विद्युत यांत्रिकी विभाग का स्टाफ जब मौके पर पहुंचा तो मेंटेनेंस में बरती जा रही लापरवाही भी उभर आई। स्लूज गेट की कपलिंग जोड़ने पहुंचे विभाग के एसडीओ अमर सिंह ध्रुव के साथ 12 लोगों का स्टाफ मंगलवार सुबह 9 बजे मौके पर पहुंचा। बिना वायरिंग और स्ट्रार्टर के गेंट्री क्रेन देखने के बाद मेंटेनेंस का काम करने धमतरी से आए भुवनलाल सिन्हा इसके सुधार कार्य में जुट गए। रात 3 बजे तक वायरिंग की गई। नया स्टार्टर लगाया गया। बुधवार दोपहर साढ़े 3 बजे तक नट बोल्ट आदि बदलने के बाद क्रेन दुरुस्त हुआ। इसके बाद एक-एक कर पांच स्टाप ब्लॉक डाले गए। अब गुरुवार सुबह स्लूज गेट की कपलिंग जोड़ी जाएगी।
आधे क्रेन का पूरा पेमेंट ले गया ठेकेदार
ठेकेदार ने बैराज का हेड वर्क कर आधी क्रेन विभाग के अफसरों को सौंप दी। न वायरिंग की और न ही स्टार्टर लगाया। विभाग के अफसरों ने ओके रिपोर्ट देकर पेमेंट भी कर दी। इसलिए स्लूज गेट की कपलिंग टूटने पर इमरजेंसी में भी इस क्रेन से काम नहीं किया जा सका।
गेट सुधारने उतर नहीं पा रहे कर्मचारी
इधर स्लूट गेट की तरफ नीचे उतरने लगाया गया लिफ्टिंग रॉड भी घटिया है। वहां पहुंचा स्टाफ उस पर पैर रखने से भी कतरा रहा है। हालांकि एसडीओ अमर सिंह ध्रुव का कहना है कि गुरुवार दोपहर तक स्लूज गेट की कपलिंग जोड़ दी जाएगी और गेट आसानी से आॅपरेट हो सकेगा।