जांजगीर : जिले के पूर्व कलेक्टर आईएएस जेपी पाठक पर एक महिला के रेप का आरोप लगने के बाद राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईएएस जेपी पाठक को निलंबित कर दिया है इसके साथ ही उच्च स्तरीय जांच के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें :हिरण को अजगर से छुड़ाना महंगा पड़ सकता था : देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो
यह मामला अब हाई प्रोफाइल मामला बन गया है काफी कम ऐसे मामले सामने आते हैं जब राज्य सरकार 24 घंटे के अंतर्गत एक्शन में आती है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव आरपी मंडल को तुरंत संबंधित अधिकारी को निलंबित करने और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों और तहसीलदार को बनाया बंधक, जानिए क्या है मामला ?
बताते चलें कि कल इस मामले में पीड़िता ने जांजगीर जिले के पुलिस अधीक्षक पारुल ठाकुर के समक्ष एफआईआर किया और सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्डिंग और कुछ तस्वीरें भी पेश की है। इसी रिपोर्ट के तहत जांजगीर थाना में भादवि की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।