श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में CRPF की नाका पार्टी पर आज हुए आतंकी हमले में मारे गए अपने साथियों की मौत का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है। CRPF की नाका टीम पर हमले के डेढ़ घंटे के अंदर ही भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके में छुपे तीनों आतंकियों को मार गिराया। मारे गए ये सभी आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं।
भारतीय सुरक्षाबलों को इस बात की खबर लगी थी कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद इलाके में ही कहीं छुपे हुए हैं, भारतीय सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने एक घर से फायरिंग शुरू कर दी, दोनों ओर से चली फायरिंग में तीनों आतंकी मारे गए।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोमवार सुबह करीब 11 बजे CRPF की नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों ने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में पुलिस के एक अफसर और दो CRPF के जवान शहीद हो गए हैं। घायल सैनिकों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।