×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

संभागीय "युवा संसद" प्रतियोगिता मे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ की जबरदस्त प्रस्तुति ' Featured

ख़ैरागढ़ 00 भारत सरकार संसदीय एवम विधि विभाग दुवारा राज्य सरकार की सहभागिता से प्रत्येक विद्यालयों मे 'युवा संसद ' का गठन कर उन्हे देश की संसदीय कार्यवाही से अवगत कराने की उद्देश्य से विकास खण्ड से लेकर राष्ट्र स्तर पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसी क्रम मे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 47 छात्रा एवम 5 कर्मचारी सहित 52 सदस्यीय दल सम्भागीय युवा संसद प्रतियोगिता, खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग मे शामिल हुए । युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओ मे भारत जैसे लोकतांत्रिक देश मे संसद की कार्यवाही एवम उठाये जाने मुद्दे,विधेयक प्रस्तुत करने, विधेयक पास करने की प्रकिया,लोक सभा एवम राज्य सभा की कार्यवाही विवरण राष्ट्रहित के मुद्दों पर पक्ष विपक्ष मे वाद परिवाद, निष्कर्ष,विदेशिक् मुद्दों पर पक्ष विपक्ष की एकता, राष्ट्र हित  के मुद्दों पर आम सहमति, बिल मे संशोधन की प्रक्रिया, असहमति पर स्पीकर दुवारा वोट कराये जाने विषयों पर छात्राओ को जागरूक करना और भविष्य के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनना है।


कलेक्टर के मार्गदर्शन में तैयार हुआ दल


युवा संसद का दल का गठन जिलाधीश महोदय डॉ जगदीश सोनकर  जिला शिक्षा अधिकारी डॉ व्ही के राव, नीलम राजपूत विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़,के मार्गदर्शन में कमलेश्वर सिंह राजपूत प्र.प्राचार्य कन्या उच्चतर मा. विद्यालय खैरागढ़ ( युवा संसद  जिला नोडल अधिकारी) में तैयार किया गया l डाइट व्याख्याता श्री कृष्ण कुमार वर्मा, बालक उच्चतर मा. शाला के सुनील कुमार गुनी शाला के अतिथि शिक्षक नंदकुमार देवांगन,नीलू सिंह,विनीता सिंह,गुंजन सिंह,तृप्ति दशरिया करण साहू आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.