The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
कम नहीं हो रही पालिका अध्यक्ष की मुसीबत,पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा महामंत्री ने की पद से बर्खास्त करने की मांग
खैरागढ़ 00 नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस्तीफे मामले में अब तक कोई वास्तविक कार्यवाही नहीं होने के बाद - अब पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामाधार रजक ने ने आर्थिक अनियमितता बरतने के मामले में ने कलेक्टर सहित नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव और संचालक को शिकायत में सौंपकर त्वरित कार्यवाही कर पद से से बर्खास्त करने की मांग की है। मंत्रालय सहित मंत्री और कलेक्टर को न की गई शिकायत में तत्कालीन नगरपालिका सीएमओ सहित अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने च की मांग की है। की गई शिकायत में पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामाधार रजक ने बताया कि पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा सहित ने तत्कालीन सीएमओ के अवधि दौरान न सांठगांठ कर लाखो रू की अनियमितता बरतते सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त व जानकारी का हवाला देते कहा कि एक क जून 23 से 31 दिसंबर 23 की अवधि में क नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षद, 14 वें वित्त,15 वें वित्त, राज्य परिवर्तित, पालिका,दीदी,बर्तन बैंक,मरम्मत संधारण, जलकष्ट निवारण मदो के अलावा अन्य मदो से सामाग्री क्रय किया जाना दर्शाकर लाखो रू का भुगतान किया गया है। रजक ने शिकायत में कहा कि पालिका द्वारा प्रदाय किए दस्तावेजो में स्पष्ट उल्लेख है कि प्रमाणक अनुसार 25 जुलाई 23 को राशि 17 लाख 64 हजार का भुगतान चेक के माध्यम से स्टेट बैंक तथा उसी तिथि में चेक से 20 लाख 9 हजार रू का दोनो भुगतान पार्षद अध्यक्ष निधि अंतर्गत जिम सामाग्री क्रय करने किया गया है।
नहीं किया क्रय नियमों का पालन
रजक ने बताया कि पालिका द्वारा इस दौरान क्रय नियमों का पालन करे बगैर न तो भाव पत्र आमंत्रित किया गया है और न ही किसी प्रकार की निविदा पद्धति का नियमो का पालन किया गया है। औपचारिक कार्यवाही को नजर अंदाज कर सिर्फ कागजो में भ्रष्टाचार करने फर्जी भुगतान किया गया है। शिकायत में अध्यक्ष
एवं तत्कालीन सीएमओ ने आपसी सांठगांठ कर बिना कोई सामाग्री क्रय किए कुल 37 लाख 73 हजार रू की बड़ी राशि का भ्रष्टाचार किया गया है।
नहीं है बिल बाउचर और फ़ाइल उपलब्ध
मामले में सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है कि इस खरीदी और भ्रष्टाचार के दौरान नगरपालिका में इससे संबंधित कोई बिल बाऊचर और फाइल उपलब्ध नहीं है। इसके लिए तत्कालीन सीएमओ को मुख्य रूप से दोषी बताते कहा कि इस भ्रष्टाचार में भुगतान किए गए राशि का चेक अध्यक्ष और सीएमओ द्वारा जारी किया गया है।
नहीं किया गया नियमों का पालन
पालिका द्वारा कोई जिम सामाग्री क्रय नहीं किया गया है। क्रय किए जाने की स्थिति में सरकार के भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है। रामाधार रजक ने मामले की गंभीरता के आधार पर तत्कालिक जांच कर कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।