×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

सूर्यदेव को जल चढ़ाने से सिंंह राशि के बनेंगे बिगड़े काम, जानें अन्य राशियों का हाल Featured

By March 28, 2020 554 0

 


  मेष : रक्‍त सम्‍ब‍न्‍धी कोई परेशानी न हो ध्‍यान दीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक ठाक रहेगी। शनि से सम्‍बन्धित कोई वस्‍तु दान करिए, लाल वस्‍तु पास रखिए।

 

 वृषभ : प्रेम की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी।  व्‍यापारिक दृष्टि से इस समय लॉकडाउन के चलते पूरे भारत की स्थिति ठीक नहीं है लेकिन बहुत सारे लोग जो घरों से बैठकर कामों को कर रहे हैं। आपके लिए व्‍यापारिक स्थिति ठीक है। सफेद वस्‍तु पास रखें। 

 

 

 मिथुन : धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। किसी तरह के इंफेक्‍शन से बचना चाहिए। राहु नुकसान नहीं करेंगे लेकिन भय दे सकते हैं। सारी चीजें ठीक हैं। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापारिक और प्रेम के मामले में ठीक चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें। 

 

कर्क : चंद्रमा की स्थिति सही कही जाएगी। लेकिन यूरिन, सर्दी, खांसी, बुखार से सम्‍बन्धित परेशानी न हो ध्‍यान रखिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू मैं-मैं हो सकती है। थोड़ा ध्‍यान से पार करिए। व्‍यापारिक स्थिति सामान्‍य है। सफेद और लाल वस्‍तु पास रखें। नीली वस्‍तु का दान करें

 

सिंह : ठीक स्थिति है फिर भी ध्‍यान देकर पार करने की जरूरत है। लग्‍न में केतु है। मीन राशि में अष्‍टम भाव में सूर्य का बैठना आपके लिए इम्‍यून सिस्‍टम पर असर डाल रहा है। व्‍यापार ठीक है। प्रेम ठीक है। सूर्यदेव को जल देना आपके लिए अच्‍छा रहेगा

 

 कन्या : स्थिति सही है। लेकिन जरूर एहतियात बरतिएगा। ओवरकांफिडेंट किसी को नहीं होना है। हर इंसान को सतर्क रहना चाहिए। ओवरऑल ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम ठीक है। व्‍यापार चलता रहेगा। लाल वस्‍तुओं का दान करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

 तुला : स्थिति ठीक है फिर भी थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। शुक्र कमजोर स्थिति में हैं। एन्‍ज्‍वाय करेंगे लेकिन एहतियात रखिएगा। व्‍यापारिक दृष्टि से ठीक है। घर बैठै भी कुछ न कुछ होता रहेगा। चिंता की आवश्‍यकता नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम भी ठीक चलेगा। मां काली को मानसिक प्रणाम करें।

             

              वृश्चिक :थोड़ा जरूरी है कि विशेष ढंग से एहतियात बरतना। बहुत ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम ठीक ठाक चलेगा। व्‍यापारिक दृष्टि से आप ठीक-ठाक चलते रहेंगे। बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है।   

                                        

धनु : ठीक स्थिति है। बिल्‍कुल घर में अच्‍छे मूड में रहेंगे। रोमांटिक बने रहेंगे। तू-तू मैं-मैं से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान रखिए। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम समय है। फिर भी सब कुछ अच्‍छा होगा। ईश्‍वर पर भरोसा रखिए।

 

 मकर :घर में बड़ा एन्‍ज्‍वाय करेंगे। अच्‍छा समय व्‍यतीत करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखिए। व्‍यापारिक दृष्टि से भी घर बैठे कुछ न कुछ करते रहेंगे। शनि मंगल एक साथ बैठे हैं। रक्‍त से सम्‍बधित या फिर घर में कहीं चोट न लगे, ध्‍यान रखिएगा।

 

कुंभ :स्थिति ठीक है। बिल्‍कुल उर्जावान बने रहेंगे। फिर भी शनि के द्वादश भाव में होने के कारण थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार और प्रेम तीनों ठीक स्थिति में है। लाल वस्‍तुओं का दान करें। काली और नीली वस्‍तु पास रखें।

 

 मीन : ठीक स्थिति है। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। एनर्जी लेवल अच्‍छा है। घर पर बैठकर जो भी करेंगे अच्‍छा रहेगा। प्‍यार, व्‍यापार ठीक है।  स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दीजिए। प्रेम की स्थिति ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें

 

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.