×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

भर्राशाही: सदस्यों के सवालों पर आधा अधूरा जवाब देकर, बैठक से निकल गए अधिकारी Featured

 

00 सुस्त विपक्ष हुआ उजागर
 
00  घंटे में सामान्य सभा की बैठक संपन्न
 
खैरागढ़. सामान्य सभा की बैठक जनपद पंचायत में गुरूवार को आयोजित की गई थी। प्रथम बैठक में आपसी विवाद और विपक्ष की सुस्ती को उजागर किया। सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष की केबिन में ही गिया गया जिसमें बैठने की व्यवस्था को लेकर ही बहस शुरू हुआ। केबिन छोटा होने की वजह से बैठने की सदस्यो की बैठने के लिए परेशानी का समाना करना पड़ा। जिसे लेकर कांग्रेसी द्वारा छोटा केबिन मे बैठक करने का कारण पूछा गया जिस पर अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि धूप बहुत है और जनपद के उपर सभा कक्ष मे गर्मी का अधिक है इस वजह से नीचे में रखा गया। बैठक मे 15 वे वित्त का भुगतान, नहर कार्य, वसूली, को लेकर बहस शुरू हुआ। अधिकारी ने 15 वित्त का भुगतान न होने का कारण पंचायतो की डीएससी चेंज न होने का हवाला दिया। सवालों की अधिकारी ने आधी अधूरी जानकारी देकर चले गए जनपद सदस्य भी उनकी उत्तर को सही मानकर चुप हो गए है। 1 घंटे चली बैठक में महिला जनपद सदस्यो मे सिर्फ सरस्वती सन्नी यदु ने ही सवाल जवाब किया बाकी महिला जनपद सदस्य शांत बैठी रही और 1 घंटे बाद नाश्ते में समोसा और मिठाई खाकर निकल गए। 
 
 
 
खबर प्रकाशित के बाद जागे प्रशासन मिटिंग से पहले विभागो का दिया गया ब्रोशर
 
भास्कर अखबार में सामान्य सभा की बैठक से पहले जनपद सदस्यो को ब्रोशर न देने की मुद्दे को प्रकाशित करने के बाद जनपद के अधिकारी ने मिटिंग से पहले ब्रोशर दिया गया। अधिकारी ने आगामी बैठक से 7 दिवस पहले एजेन्ड़ा से संबंधित ब्रोशर सदस्यो को दिए जाने की निर्देश दिए है। 
 
 
3-3 हजार पंचायतो से सीईओ ने मांगे रूपए, जवाब अधिकारी के बजाए सभापति ने दिए
 
जनपद सदस्य सरस्वती सन्नी यदु ने जनपद सीईओ पर पंचायतो के सरपंचो से 3-3 हजार मांगने का आरोप लगाया जिसका जवाब अधिकारी या अध्यक्ष को देने के बजाए सभापति शैलेन्द्र मिश्रा ने जवाब देना शुरू कर दिया और बताया की डीएससी के लिए 2500 रूपए चार्ज लिए जाते उसी के लिए रूपए लिए होंगे। जवाब पर विधायक प्रतिनिधि ने अपत्ती दर्ज कराई और कहा कि लगातार सभापति शैलेन्द्र मिश्रा द्वारा सदस्यो के प्रश्नो का उत्तर दिया जा रहा है जबकि सामान्य सभा की बैठक मे अध्यक्ष से अनुमति लिए बिना बोलना बैठक की अवेहलना है। वही इस बात का खेमराज जैन ने भी समर्थन दिया और कहा की जो भी सदस्यो अपनी बात रखना चाहते है अध्यक्ष से परमिशन लेकर की रखेगा। 
 
विवाद की स्थिति निर्मित होने के बाद जनपद अध्यक्ष राजेश्री त्रिपाठी ने सभी सदस्यो का शांत कराया लेकिन सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यो से लिए गए 3 हजार रूपए का जानकारी नहीं दी। बैठक के बाद सरस्वती सन्नी यदु ने कहा कि सवालो का जवाब ही नहीं दिया जा रहा है बैठक सिर्फ औपचारिकता निभाने की गई है। 
 
 
समोसा और मिठाई खाने नहीं आई हूं।
 
सामान्य सभा की बैठक मे जनपद में किराया पर लगाए गए गाड़ी की हिसाब पूछा गया जिसका जवाब देते हुए मनरेगा अधिकारी ने बताया की 35 हजार हर माह वाहन किराया के लिए दिया जाता है। अभी हाल ही करीबन 87 हजार का भुगतान किया गया है। जनपद सदस्य सरस्वती यदु ने कैश बुक की दिखाने के लिए कहा लेकिन पुनः उनकी बातो को अनसुना कर दिया। जिस पर सरस्वती यदु ने अधिकारी को कहा की मै समोसा, और मिठाई खाने नही आई हूं। आपको जवाब देना पडेगा। सरस्वती यदु ने कहा की लगातार वाहन किराए और ईधन के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है हमारी जानकारी अनुसार 3 लाख 95 हजार की भुगतान वाहन संबंधित खर्च किया गया है। लेकिन कुछ भी जवाब नही दिया जा रहा है। बैठक में किराए के वाहन के बजाए जनपद से ही नियमानुसार गाड़ी खरीदने प्रास्ताव परित किया गया। 
 
पीएचई, कृषि, पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी रहे नदारत
 
जनपद की सामान्य सभा की बैठक में पीएचई, कृषि, पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी नदारत रहे। जिस पर जनपद सदस्यो ने नाराजगी व्यक्त की। और बैठक से नदारत विभाग के अधिकारी को नोटिस जारी करने आदेश दिया। 
 
सुशासन तिहार के नाम पर 10 हजार रूपए मांग कर रहे है
 
आकाश दीप सिंह गोल्ड़ी ने अधिकारी से पूछा की किसकी आदेश पर सुशासन तिहार आयोजित करने वाले पंचायतो से 10 हजार रूपए टेंट पंडाल व अन्य के नाम पर मांग रहे जिसके जवाब में अधिकारी नंगाने की जानकारी दी। इसके बाद विपक्ष की भूमिका में रहे आकाश दीप गोल्डी ने चुप-चाप हो गए जबकि विपक्ष नेता को जांच कमेटी गठित करने की मांग करनी चाहिए था। 
 
 
वृक्षारोपण व जल संरक्षण करने की अपील
 
बैठक के दौरान जनपद अध्यक्ष राजेश्री त्रिपाठी ने बताया की इस बार जनपद के फंड का उपयोग पर्यावरण व जल संरक्षण पर किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष ने सभी सदस्यो से वृक्षरोपण करने और जल संरक्षण करने की अपील की।
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 22 May 2025 18:56

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.