छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में क्राइम ब्रांच और चिखली चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोतीपुर में जेवरात और नकदी रकम की चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात को जब्त कर लिया है. वहीं चोर ने चोरी किए गए नकदी रकम को खर्च कर दिया है.
पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मोतीपुर निवासी दीपक चौहान के घर से बीते दिनों 30 हजार नकद रुपए समेत सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई थी. प्रार्थी द्वारा इसकी रिपोर्ट चिखली चौकी में दर्ज कराई गई थी. लिहाजा, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करते हुए अपने मुखबिर लगा दिए. इस दौरान पूरे मामले में जांच कर क्राइम ब्रांच और चिखली चौकी पुलिस को अपने लगाए मुखिबर से सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान पकड़े गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त आरोपी युवक ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. मामले में जानकारी देते हुए एएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक प्रार्थी का रिश्तेदार है. आरोपी के पास से एक नग सोने की चैन, एक सोने का मंगलसूत्र, दो कान की बाली समेत चांदी के कुछ जेवरात बरामद किए गए हैं. फिलहाल, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.