The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
भिलाई : शांति नगर दशहरा मैदान शराबियों का अड्डा हुआ करता था यहां शाम को शराब के शौकीन ग्राउंड में ही बैठकर शराब पीते व शराब की बोतलों को फोड़ दिया करते जिससे सुबह आने वाले खिलाड़ी खेलने से पहले फूटी हुई बोतलों को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाल कर अभ्यास करना शुरू करते थे मगर खिलाड़ियों ने बैठक कर यह निर्णय निर्णय लिया कि आपस में सहयोग राशि एकत्रित कर लाइट की समस्या टूटी हुई दीवारों को रिपेयरिंग कराना एवं आवश्यक अनुरूप पोल लगाना था इस हेतु सभी खिलाड़ियों ने पांच सौ रुपए एकत्रित कर ग्राउंड की टूटी हुई दीवाल को जुड़वाया जिस क्षेत्र में बैठकर शराब पी जाती थी उस क्षेत्र में लाइट लगवाया कबाड़ी से छोटी पाइपों को जोड़कर स्ट्रीट लाइट हेतु पोल लगवाया समिति का गठन कर समिति के अध्यक्ष गिरीश खापर्डे कोषाध्यक्ष विनोद सिंह उपाध्यक्ष रिंकू सिंह कैलाश ताम्रकार को नियुक्त किया इसके साथ ही प्रमुख खिलाड़ियों ने भी अपना योगदान देना शुरू किया।
रात में नियमित 7 से 10 तक सभी खिलाड़ी गश्त करना की शुरुआत की जो भी व्यक्ति रात में शराब पीता पाया गया उनसे निवेदन कर यहां शराब ना पीने की अपील की गई थाने में आवेदन देकर नियमित गश्त करने का निवेदन किया गया दीवारों में बड़े-बड़े बैनर लिखकर शराब ना पीने का निवेदन किया गया वॉलीबॉल के बच्चों के खेलने हेतु जगह में टाइमर लगाया गया जिससे लाइट अपने आप बंद चालू होनी शुरुआत हो गई अब फुटबॉल खिलाड़ी जो दिन में अपनी रोजी-रोटी करने चले जाते हैं शाम को आकर भी प्रैक्टिस करना शुरू कर दिए इस तरह खिलाड़ियों के जुनून से सारे काम शुरू हो गये।
जोन 2 वैशाली नगर जोन कमिश्नर सुनिल अग्रहरि जोन 02 एस आई अनिल मिश्रा अशोक कनोजिया संजय वर्मा ऐ के अंजनी वार्ड पार्षद मति प्रमिला दुबे जी रिंकू सिंह विनोद सिंह शारदा गुप्ता कन्हैया रावलानी कैलाश ताम्रकर राव जी एवं पुरी टीम उपस्थित थी जोन कमिश्नर अग्रहरि को ग्राउंड में सारी समस्याओं से अवगत कराया जिसमें बाउंड्रीवॉल गेट वृक्षारोपण टूटी हुई दीवारों को रिपेयर सहित प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया जोन कमिश्नर ने शीघ्र ही सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें :ट्रंप ने चाइनीस एयरलाइंस पर रोक लगाई, 16 जून के बाद चाइनीस विमानों की अमेरिका में नो एंट्री
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।