The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बड़े-बड़े दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट अचानक बंद हो गए और हैकर बिटक्वाइन की मांग करने वाला ट्वीट करने लगे. हैकरों ने दुनिया के दिग्गज नेताओं, सेलेब्रिटी, मशहूर कारोबारी और कंपनियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे. जिस पर अब काबू पाया जा चुका है. Twitter ने यह जानकारी ट्वीट कर अपने उपभोक्ताओं को दी है. बुधवार को जिनके अकाउंट को हैक किए गए उनमें माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक Bill Gates, टेस्ला के सीईओ Elon Musk, अमेरिकी रैपर Kanye West, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति Joe Biden, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama, इजरायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu, वॉरेन बफेट, एप्पल, उबर समेत कई शामिल है.
पोस्ट के चंद मिनट के भीतर ही ये ट्वीट डिलीट भी हो गए. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने इन जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट को निशाना बनाया है. हैकिंग की घटना के तुरंत बाद Twitter ने ट्वीट और रिट्वीट फंक्शन को डिसेबल कर दिया. twitter ने कहा कि हम इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं, जिसके चलते यूजर अपने Twitter Account से ट्वीट नहीं कर पा रहे होंगे और न ही पासवर्ड रिसेट कर पा रहे होंगे. ट्विटर की ओर से लगभग सभी ब्लू टिक यानी वैरिफाइड अकाउंट को बंद कर दिया गया था, हालांकि कुछ घंटे के बाद इन्हें शुरू किया गया और अब ये लोग दोबारा ट्वीट कर पा रहे हैं.
साइबर सिक्योरिटी हेड करने वाले अल्पेरोविच का कहना है कि आम लोगों को कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है. इस हैक के बीच हैकर्स करीब 300 लोगों से 1 लाख 10 हजार डॉलर बिटक्वाइन निकाल पाए हैं. हालांकि बड़ी संख्या में जब तक ये हैकिंग वाला ट्वीट पहुंच पाता तब तक इन्हें हटा लिया गया था.
अब Twitter की ओर से इसकी पूरी जांच की जा रही है.
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें