×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कोरोना के संक्रमण की वजह से,क्या इस नवरात्रि फीकी पड़ जाएगी श्रद्धालुओं की आस्था : जानिए क्यों बंद रहेगा डोंगरगढ़ रोप वे Featured

By March 17, 2020 820 0

प्रशासन और मंदिर प्रबंधन का तो यही कहना है कि इस नवरात्रि लोग अपने घरों में ही पूजा-पाठ करें

दरअसल कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे है प्रदेश को संक्रमण से  सुरक्षित रखने के लिए अब मंदिरों में भी श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है।

राजनांदगांव कलेक्टर ने 17 मार्च से आगामी नोटिस तक डोंगरगढ़ रोपवे को बंद करने का अर्थात स्थगित करने का निर्णय लिया है पैदल मार्ग से भी यात्रा करने की कोई सुविधा नहीं है शहर में हर जगह चेक पोस्ट लगाए जाएंगे जो लोग बाहर से दर्शन करने के लिए गाड़ियां लेकर आएंगे उनकी गाड़ियों पर रोक लगाई जाएगी यह सभी कार्यवाही भीड़ से लोगों को अलग रखने के लिए की गई क्योंकि भीड़ में ही कोरोना वायरस होने का खतरा ज्यादा इस नवरात्रि बमलेश्वरी मंदिर खुला रहेगा पूजा पाठ भी की जाएगी पर बाकी सालों की अपेक्षा इस साल फीकी पड़ जाएगी मंदिर में दर्शन के लिए मास्क और सैनिटाइजर लगाकर जाने दिया जाएगा सीढ़ियों पर लगने वाले खाद्य सामग्री की सारी दुकानें बंद रहेंगी किसी भी जगह पर भीड़ इकट्ठा होने नहीं दिया जाएगा मंदिर में दर्शन के लिए मास्क पहन कर जाना होगा सर्दी खांसी से पीड़ित लोगों को मंदिर अथवा दर्शन करने जाने से पहले मेडिकल चेकअप से गुजर ना होगा इस पर मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने सहमति दे दी है मंदिर में जाने के लिए एक ही रास्ता होगा जहां पर मेडिकल कैंप लगाई जाएगी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रहेगा मंदिर में सीढ़ियों में सैनिटाइजर और हैंडवाश की व्यवस्था की जाएगी सभी कर्मचारियों को मास्क वितरित किया जाएगा जिन लोगों को सर्दी खांसी की समस्या है उनको अपील की जाएगी कि वह मंदिर परिसर में ना आए एवं अन्य राज्यों से आने वाले दर्शनार्थियों को रोका जाएगा राजनांदगांव जिले में किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे

कैसी रहेगी व्यवस्था
किसी भी सामूहिक कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए एसडीएम से अनुमति लेनी होगी
मंदिर परिसर में लाउडस्पीकर लगे होंगे, हर मिनट साफ-सफाई हैंडवाश के निर्देश दिए जाएंगे, हर जरूरी सूचना लाउडस्पीकर के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाएगी कोरोनावायरस से बचाव के सभी उपाय हर मिनट लाउडस्पीकर में जानकारी के तौर पर दिए जाएंगे और प्रशासन और मंदिर प्रबंधन का तो यही कहना है कि इस नवरात्रि लोग अपने घरों में ही पूजा-पाठ करें आयोजन के दौरान

 

पूरे भारत में ये मंदिर बंद रहेंगे :

- मुंबई में श्री मुंबादेवी मंदिर कल से अगले नोटिस तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।

- मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है।

- श्रावस्ती. जिले में कोरोना वायरस की दहशत से बौद्ध तपोस्थली में स्थित मंदिर को बंद कर दिया गया है।

- मध्य प्रदेश : कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए दतिया पीतांबरा पीठ मंदिर 18 मार्च से 5 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा यानि नवरात्र में भी मंदिर को नहीं खोला जाएगा।

 

विदेशो में भी मंदिरों पर पाबंदी लगाई गई

- स्‍वामीनारायण प्रबंधन ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने सभी मंदिरों को बंद करने का फैसला किया है.
BAPS ने एक मीडिया रिलीज में बताया कि भीड़ को रोकने के लिए पूरी दुनिया के BAPS मंदिरों को बंद किया जाएगा लेकिन श्रद्धालुओं के लिए एक खास व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को हर मंदिर की वेबसाइट के जरिए प्रतिदिन दर्शन कराया जाएगा. BAPS का कहना है कि वह दुनिया भर के श्रद्धालुओं को आध्‍यात्‍मिक ज्ञान देना भी जारी रखेगा.

हल्द्वानी में साईं बाबा को मास्क पहनाया गया
वीडियो में देखें :

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 17 March 2020 09:36

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.