
खैरागढ़. मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के बैनर तलें मनरेगा कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन भुगतान नही होनें के चलते कलेक्टर एवं एसडीएम पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम वेतन भुगतान किए जानें मांग को लेकर ज्ञापन सौंप त्वरित कार्यवाही की मांग की। प्रदेश महासंघ के आव्हान पर मनरेगा अधिकारियों कर्मचारियों रोजगार सहायकों को माह नवंबर 21 से अब तक वेतन का भुगतान नही होने के चलते प्रदेश भर में ज्ञापन सौंप वेतन भुगतान की मांग की गई है।

अधिकारियों कर्मचारियों ज्ञापन में बताया कि चार माह से अधिक समय होने के बाद भी भुगतान नहीं होने के चलते अधिकारियों कर्मचारियों और रोजगार सहायकों के सामने जीवन निर्वाह में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । संघ पदाधिकारियों ने बताया कि शासन प्रशासन को वेतन संबंधी दिक्कतों से बार बार अवगत कराया गया लेकिन चार माह से वेतन के लाले पड़े है। प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को पंचायत मंत्री के नाम 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। इस दौरान शिक्षा दीक्षित, ने लक्ष्मीनारायण सोनी, प्रेमचंद, अजय गेड़ाम, कामेश्वर साहू, रश्मि गहने, प्रियंका तिवारी, स्वीटी वालेडकर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे । मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ ने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को सौंपे चार सूत्रीय ज्ञापन में लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र किए जाने, समय पर वेतन भुगतान के लिए राज्य स्तर पर निगरानी समिति का गठन करने, प्रतिवर्ष गोपनीय प्रतिवेदन के आधार पर मनरेगा कर्मियों की सेवा वृद्धि किए जाने और ईपीएफ भुगतान सहित वित्तीय वर्ष 15-16 से अब तक विभिन्न जिलों में ईपीएफ संबंधी कटौती पूर्ण नही किया गया है जिसका समाधान किए जाने की मांगे शामिल है।
