खैरागढ़. माइलस्टोन पब्लिक स्कूल के संचालक सदस्य व पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र बोथरा की शिकायत पर पुलिस ने अनिल जैन के बिरुद्ध भी मामला दर्ज किया है। देर शाम मिली जानकारी के अनुसार बोथरा ने पुलिस को बताया कि अनिल जैन ने बाईपास के पास पहुंचते ही उनसे गाली गलौच शुरू कर दिया और मारपीट करने लगा । जिससे उनके आंख में चोंटे आई हैं। बोथरा की शिकायत के बाद पुलिस ने अनिल जैन के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 294,323 और 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
इसे भी पढ़े पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष ने किया व्यापारी पर हमला
दिन भी मिलती रही लोगों की प्रतिक्रिया
नगर के दो प्रतिष्टित व्यापरियों के बीच हुई मारपीट की घटना से लोग हतप्रद रहे। क्योंकि जहां नरेंद्र बोथरा नगर प्रतिष्टित व्यापारिक परिवार से आते हैं और बड़े संस्थानों से जुड़े हैं तो अनिल जैन भी पूर्व पत्रकार हैं। प्रतिष्टित लोगों में शुमार करते हैं।
इसे भी पढ़े बायपास की सर्जरी-4: किसने खेला मुआवजे का खेल... 72 किसानों के लिए तय किए थे दो करोड़, अब तक 118 लोगों को बांट चुके हैं 24 करोड़
लड़ाई के पीछे की रंजिश
लड़ाई के पीछे बाईपास से जुड़ा मामला है। दरअसल बाईपास में न केवल एक ही ज़मीन को दो बार बेचने का मामला है,बल्कि सरकारी जमीन के मुआवज़ा लेने की शिकायत भी रही है। अनिल जैन उक्त मामले के शिकायतकर्ता भी रहे हैं। इसी के चलते इस तरह की घटना सामने आई है।