स्वच्छता श्रृंगार की राशि में हुआ कमीशन खोरी का खेल
खैरागढ़. स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता श्रृंगार में हुए भ्रष्टाचार पर शिकायतों के दौर के बाद अब लीपापोती शुरू हो गई है। दीपावली से पहले स्वच्छता श्रृंगार के 10 लाख 93 हज़ार का भुगतान करने वाली पालिका ने अब ठेकेदार शोभा वेलफेयर सोसायटी को नोटिस जारी लापरवाही पर जवाब माँगा है। सोसायटी के सुनील सिंह ने शुक्रवार को कार्य में लापरवाही के सीएमओ के नोटिस का जवाब दिया। सुनील सिंह ने बताया कि उन्हें कार्य में लापरवाही का नोटिस का जारी किया गया था। मैंने आज जवाब दे दिया। जिसमें मैंने बताया कि सीट टूटी है। उसे सुधार दें। सीएमओ ने जल्द सुधारने का आश्वासन दिया है। सुनील सिंह ने बताया कि पूर्व से 2 केयर टेकर थे 2 और नियुक्त किए गए हैं।
पालिका का दोहरा रवैया
मामले में पालिका के दोहरे रवैये से अब भ्रष्टाचार किया जाना साबित हो रहा है। एक तरफ पालिका के सीएमओ ने ही 6 माह काम न करने के बावजूद ठेकेदार को 10 लाख की राशि का भुगतान कर दिया। दूसरी ओर लगातार शिकायत के बाद ठेकदार से जवाब मांगा जा रहा है। साफ तौर पर पुरे मामले में लीपापोती की जा रही है।
मामले से जुड़े तथ्य
00 पालिका में कुल 19 सार्वजनिक शौचालय
00 सभी के रखरखाव के लिए 1.81 हज़ार का प्रतिमाह प्रावधान
00 6 माह से पेंडिग थी राशि
00 6 माह रख रखाव न करने के बावजूद आहरित की राशि
ठेकेदार को जारी किया गया है नोटिस - सीएमओ
मामले में सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने बताया कि मेरे साथ ठेकेदार की मुलाक़ात नहीं हुई है। ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था।