×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

मुख्यमंत्री ने सुकमा में केन्द्रीय लाईब्रेरी ‘‘सृजन‘‘ का किया लोकार्पण Featured

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगी इससे मदद

रायपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय सुकमा में 60 लाख 41 हजार रूपए की लागत से निर्मित जिला केन्द्रीय लाईब्रेरी ‘‘सृजन‘‘ का लोकार्पण किया। यह लाईब्रेरी स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर में स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल लाईब्रेरी के अवलोकन के पश्चात वहां के विजिटर बुक में लाईब्रेरी और वहां की बेहतर व्यवस्था के संदर्भ में सराहना करते हुए अपने विचार लिखे।


मुख्यमंत्री ने ग्रन्थालय में उपस्थित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से बातचीत की। उनसे पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों की जानकारी ली और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। ग्रन्थालय में उपलब्ध लगभग 3000 पुस्तकों में एनसीईआरटी, प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, उपन्यास, व्याकरण एवं अंकगणित सहित विविध विषयों की पुस्तकें उपलब्ध है। जिसका लाभ सुकमा के पाठकगण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी उठा सकेंगे।

केन्द्रीय लाईब्रेरी में विभिन्न समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं जैसे योजना, कुरुक्षेत्र, द हिंदू, दैनिक जागरण नियमित रूप से पाठकों को उपलब्ध होंगे। इस लाईब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को ध्यान में रखते हुए अध्ययन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जो सुदूर वनांचल के क्षेत्र के युवाओं के कैरियर निर्माण में मददगार साबित होगी।


कार्यक्रम में राजस्व मंत्री और सुकमा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त महानिरीक्षक श्री अशोक जुनेजा, कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री पी सुंदरराज, मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. धु्रव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.