खैरागढ़ 00 जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने विज्ञप्ति कर जारी कर विधानसभा के सभी कार्यकताओं एवं नागरिकों को आहवान करते हुये 20 जुलाई को विशाल प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। साहू ने कहा कि प्रदेश की ठगेश सरकार जो 2018 के आम चुनाव में अपने 36 बिंदु की घोषणा पत्र जारी कर छल पूर्वक सरकार बनाया था। उनकेे कार्यकाल समाप्ति के दौर में घोषणा पत्र का अधिकाँश बिंदु पूरा करने में असर्मथ है। और प्रदेश को नशा,भ्रष्टाचार और कर्ज में डूबो दिए हैं। ऐसी भ्रष्ट सरकार को सद्-बुद्धी व छत्तीसगढ़ को बचाने के लिये प्रदेश भाजपा के आहवान पर एकदिवसीय प्रदर्शन कर विधायक निवास का घेराव करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
की थी 29 घोषणाएं
साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को अपने लोक लुभावन घोषणा के साथ-साथ खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में 29 घोषणा किया गया था। चुनाव में जीतने के सवा साल बाद भी अधिकांश घोषणा विधायक भूल गये है। जिसे याद दिलाने के लिये भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन कर खैरागढ़ के विधायक निवास का घेराव 20 जुलाई गुरूवार को करेगी।