Print this page

Corona Lockdown Effect: केरल के मुन्नार में सड़क पर घूमता दिखा हाथी, देखिए प्रकृति में हुए बदलाव Featured

केरल के मुन्नार में घूमता दिखा हाथी, कैमरे में कैद। केरल के मुन्नार में घूमता दिखा हाथी, कैमरे में कैद। एएनआई

Corona Lockdown के चलते दुनिया के कई देशों में जहां इंसान अपने घरों में कैद हैं, वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक और भौगोलिक स्तर पर कई सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार (24 अप्रैल 2020) की रात केरल के मुन्नार में एक हाथी खाली सड़क पर चलता दिखा। एएनआई ने इसका वीडियो ट्वीट किया है। आप भी देखें कैसे सड़कों पर घूम रहा है हाथी।

 

 

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में ‘श्रीराम’ के बाद अब ‘श्रीकृष्ण’ सुधारेंगे बच्चों की भाषा

इससे पहले केरल की सड़कों पर एक भारतीय कस्तूरी बिलाव देखने को मिला था। यह एक बेहद दुर्लभ जीव है। सड़क पर टहलते इस जीव का वीडियो अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया था।

 

 
 
 
View this post on Instagram
 
 

Spotted Indian civet ( ty for the clarification)... A critically endangered mammal not seen until 1990 resurfaces for the first time in calicut town.. seems mother earth is rebooting! Then Last night at civil line pachpade MP. Then Leisure valley Chandigarh crossing from sector 10 towards sector 9. Guess natures way of telling us to co-exist.

A post shared by Arjun (@rampal72) on

कोरोना लॉकडाउन में लोग तो घर में दुबके बैठे हैं, लेकिन वन्यजीवों को खुली हवा में सांस लेने और विचरण करने का मौका मिल गया है। इसलिए ऐसे नजार देखने को मिल रहे हैं, जो लॉकडाउन न हुआ होता तो शायद ही देखने को मिलते। वन्यजीवों से लेकर भौगोलिक स्तर तक लॉकडाउन के चलते काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। देश के कई हिस्सों में वन्य जीव सड़कों पर निकल आए।

यह भी पढ़ें: राजकीय पशु की संख्या बढ़ाने असम से छत्तीसगढ़ लाए जाएंगे 5 मादा सहित 6 वनभैंसे

इसके पहले देश के कई हिस्सों में हिरण और हाथी आदि जानवरों के भी सड़कों पर दिखाई देने की बात सामने आई है। शहरों के विकास की गति के चलते वास्तविक जंगल बड़ी तेजी से कांक्रीट के जंगलों में बदल गए और इसका परिणाम यह हुआ कि इन वन्यजीवों को अपने लिए ठिकाना ढूँढना मुश्किल हो गया। आज जब इंसान अपने घरों में रहने को मजबूर है, तब ये जानवर अपने को आज़ाद महसूस कर रहे हैं।

साफ हवा के चलते ऐसे दिखा हिमालय का नजारा

लॉकडाउन के चलते देश भर के कारखानों को बंद करना पड़ा, जिसके परिणाम स्वरूप देश भर में वायु प्रदूषण में अचानक गिरावट देखी गई। आज देश के तमाम हिस्सों में हवा एकदम स्वच्छ हो गई गई, जो शायद पहले कभी संभव ही नहीं था। ताजा उदाहरण जालंधर का है जहां से आज साफ हवा के चलते हिमालय पर्वत की धौलाधार रेंज साफ देखी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें:  कोटा में फंसी बेटी को घर ले आए बिहार के बीजेपी विधायक

कई शहरों में एक्यूआई का स्तर पहले की तुलना में 90 प्रतिशत तक सुधर गया है। इनमें पंचकुला, करनाल जैसे तमाम शहर शामिल हैं, हालांकि दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में भी भारी गिरावट देखने को मिली है।

सुधर रही है धरती की सेहत

मौजूदा समय में प्रदूषण में आई भारी कमी का असर ओज़ोन परत पर भी दिखाई दे रहा है। हाल ही में नेचर पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में यह कहा गया है कि अगर स्थिति इस तरह बनी रही तो ओज़ोन परत जल्द ही पहले जैसी हो सकती है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले धरती अधिक काँपती थी, लेकिन अब उसमें कमी आई है। वैज्ञानिकों की मानें तो इससे काफी फायदा हुआ है। ध्वनि प्रदूषण में आई कमी के कारण वैज्ञानिकों के लिए अब छोटे स्तर के भूकंपों का भी पता लगाना आसान हो गया है, जबकि इसके पहले ऐसा करने में मुश्किल आती थी।

यह भी पढ़ें:

जशपुर की महिलाओं ने महुआ से बनाया हैंड सैनिटाइजर

हीरोइन अनुष्का शर्मा लेकर आ रही हैं धांसू वेबसीरीज, टीजर देखिए 

 रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Saturday, 25 April 2020 07:14
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2

Related items