×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

महाविद्यालय का हुआ लोकार्पण Featured

हर व्यक्ति को शिक्षा के पूंजी को कमाते रहना चाहिए : यशोदा 


खैरागढ़ 00 ब्लाक के बाजार अतरिया में शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, शासकीय उच्चतर मध्यिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया. साथ ही शासकीय नवीन महाविद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा उपस्थित रहे.अध्यक्षता पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे जनपद अध्यक्ष लीला मंडावी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नीलाबर वर्मा,जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुलशन तिवारी, दिनेश वर्मा जनपद सदस्य,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, डीईओ केव्ही राव, ग्राम पंचायत बाजार अतरिया के सरपंच सुमित्रा पाल,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जोइधा वर्मा,कांग्रेस नेता गिरधारी पाल,विधायक प्रतिनिधि दिलीप शर्मा,सभापति हिमांचल सिंह राजपूत,संतोष वर्मा सेक्टर प्रभारी, बीईओ नीलम राजपूत, प्रकाश वर्मा सेक्टर प्रभारी, दशमत जंघेल अध्यक्ष कृषि उपज मंडी,गणेश वर्मा जनपद प्रतिनिधि के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आर के बख्शी, मिडिल स्कुल के प्रधान पाठक दीपचंद गुप्ता, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पंचराम चंदेल, जानभादीरी  संकुल समन्वयक कमल वर्मा,राधे वर्मा समिति अध्यक्ष, मोती चंदेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


किया गया साईकल वितरण


इस दौरान नवप्रवेशी बच्चो को गुलाल लगाकर पुस्तक वितरण कर स्वागत किया गया. वही बाजार अतरिया नवीन महाविद्यालय के प्रथम छात्रा राधिका पाल का गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया गया. इसके अलावा कक्षा नवमी के छात्रों को सायकल वितरण किया गया।


आत्मानंद खुलवाने मुख्यमंत्री से रखेंगे मांग


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर ने कहा कि बाजार अतरिया का बहुप्रतीक्षित मांग महाविद्यालय लम्बे समय से चली आ रही थी. छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुरूप महाविद्यालय का सौगात मिला है और आज महाविद्यालय का विधिवत शुभारम्भ भी हो गया है. उन्होंने ग्रामीणों के मांग के अनुरूप बाजार अतरिया में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कुल खोलने के लिए जल्द ही बजट में जुड़वाने व मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने की बात कही.जीवन मे आगे बढ़ने के लिए है शिक्षा की पूंजी को कमाने की बात कही.शिक्षा एक ऐसा पूंजी है जिसको कोई चुरा नहीं सकता। 


क्षेत्रवासियों का बड़ा योगदान - गिरवर जंघेल


पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने शिक्षा के प्रति क्षेत्रवासियो का बहुत बड़ा योगदान बताया। शिक्षा के क्षेत्र मे ग्रामीण क्षेत्र भी आगे हो गई है. कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ केव्ही राव ने भी सम्बोधित किया गया।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.