Print this page

मिडिल स्कूल तुमड़ीलेवा में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ Featured

राजनांदगांव. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तुमड़ीलेवा में जन सहयोग से स्मार्ट टीवी एवम् स्पीकर खरीदा गया है। स्मार्ट टीवी का उदघाटन शाला विकास समिति के सदस्यों एवम् दान दाताओं के द्वारा किया गया। मिडिल स्कूल तुमड़ीलेवा के प्रधानपाठक परदेशी राम साहू ने बताया कि इस अवसर पर भव्य स्वागत गीत एवम् नृत्य का आयोजन किया गया। टीवी खरीदने के लिए राशि देने वालो में महादेव टंडन, जगेसर सूर्यवंशी, हीरालाल ठाकुर, तेजराम साहू, गौतरिहा ठाकुर, सरपंच संजय टंडन, आशा साहू, सारिका चांदने, मुन्ना लाल साहू, राजेश नागवंशी, भगवानी पटेल, कुन्ती नागवंशी, रूपलाल पटेल, चम्पा लाल साहू, गोपाल पटेल ,अमरीका लहरे, खिलेश्वर लहरे, भोला राम पटेल, रवि धनकर, मोमन साहू, सावित्री सोनी, उषा ठाकुर, मंजरी गजभिए, मनीष बरैया, परदेशी राम साहू,, सुरेश पटेल बैशाखू सूर्यवंशी, रामबिलास, मोहित, रामसाय, रतनू, तिरित, अजय, तुलसी, लक्ष्मीनाथ, लल्ला राम, राधेश्याम, सुरेश निषाद, श्रवण, मीना ठाकुर, दौलत पटेल, दानसिंग सहित समस्त ग्रामवासियों का नाम शामिल हैं। उक्त जानकारी मिडिल स्कूल तुमड़ी लेवा के प्रधानपाठक परदेशी राम साहू ने दी ।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2

Related items