नई दिल्ली. Markaj से निकले तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने मौलाना साद को नोटिस दिया था। साद ने नोटिस का जवाब दिया है, लेकिन क्राइम ब्रांच द्वारा पूछे गए 26 सवालों में से दस्तावेजी सवालों के जवाब उन्होंने छोड़ दिए हैं। पहलवान बबीता फोगाट बोली...
वकील का कहना है कि क्वारेंटाइन में होने की वजह से वह सीधे तौर पर जांच में शामिल नहीं हो पाए हैं, लेकिन उन्होंने जितने भी सवालों के जवाब संभव थे, दिए हैं।
यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात की वजह से बढ़े कोरोना केस
माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस अगले सप्ताह मौलाना साद से सीधे पूछताछ करेगी। उनके कई करीबियों से पूछताछ हो चुकी है। कुछ लोगों से पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कन्नौज में नमाजियों को हटाने गई पुलिस पर हमला, इधर जमातियों पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी
23 राज्यों के 30% केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़े मामले हैं। तमिलनाडु में 84 फीसदी, तेलंगाना में 79 फीसदी, दिल्ली में 63 फीसदी, उत्तर प्रदेश 59 फीसदी और आंध्र प्रदेश से 61 फीसदी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कुल 14,378 मामलों में से 4,291 मामले यानी 29.8 फीसदी तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात की वजह से बढ़े कोरोना केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामले कम हैं, लेकिन वहां भी मरकज के कार्यक्रम से जुड़े मामले सामने आए हैं। उदाहरण के लिए अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एकमात्र मामला मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। इसी तरह असम में 35 में से 32 मामले और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 12 में से 10 मामले जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। क्रिकेटर इरफान पठान बोले...
...औार देखें, इसलिए सलमान ने सिखाया सबक
यह भी पढ़ें:
अब रोहिंग्या का कोरोना कनेक्शन: गृहमंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।