Print this page

राष्ट्रीय सेवा योजना का कुम्हलोरी में सात दिवसीय विशेष शिविर  Featured

 

राजनांदगांव. राष्ट्रीय सेवा योजना शा उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत कुम्हालोरी में 11 जनवरी 2023 से आयोजित है जिसका आज दिनांक 13 जनवरी 2023 को प्रीति दिवस की भांति सभी स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम की विभिन्न गलियों में जाकर स्वच्छता संबंधी जागरूकता रैली निकाली गई इसमें शिक्षक बलराम आर्य टिकेश साहू ,स्वयंसेवक दीपक साहू का स्थित है।
बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत वरिष्ठ व्याख्याता आरआर साहू एवं श्री सुशील शर्मा और आज बौद्धिक चर्चा में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अर्जुन लाल मेश्राम पूर्व प्राचार्य सुरगी , पूर्व deo बालोद एवम कृषि विकास केंद्र सुरगी से पधारे राजेंद्र मेश्राम जी ने विभिन्न विषयों पर बच्चों को बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान किया। उपरोक्त शिविर में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में वीरेंद्र कुमार टेंभुरकर जी के उपस्थिति रहे जिन्होंने उपरोक्त जानकारी प्रदान किया।
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 14 January 2023 12:47
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2

Related items