Chhattisgarh सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजना का ऐलान जल्द हो सकता है। अनुमान है की किसानों के लिए इस बड़ी योजना पर 23 फरवरी को मुहर भी लग सकती है। जानकारी के अनुसार, सरकार ने किसान नगद सहायता योजना का प्रारुप बनकर तैयार कर लिया है। गिरदावरी के आधार पर पंजीकृत किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
असल में राज्य सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व 2500 रुपए समर्थन मूल्य से धान खरीदी का वादा किया था। पर सत्ता में आने के बाद भी अभी तक 2500 रुपये की राशि किसानों को नहीं मिल रही हैं। फिलहाल अभी किसानों को 1815 रुपये के हिसाब से समर्थन मूल्य मिल रहा है। इस वजह से राज्य सरकार जो अंतर की राशि है उसके लिए योजना तैयार कर सकती है। वहीं किसानों को इस अंतर की राशि के भुगतान के लिए सरकार को 7 से 8 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि की जरुरत हो सकती है।
मचा हुआ है घमासान
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। धान खरीदी की अंतिम तारीख 20 फरवरी आने में बस 2 दिन ही शेष हैं, और इसका मुद्दा भी काफी गर्म है। बटन दें कि इस बार राज्य सरकार ने किसानों से 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है और अभी तक सरकार ने 80 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। तथा बाकी 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी को तीन दिनों के अंदर करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। विपक्षी पार्टी बीजेपी भी इस मुद्दे को आगामी विधानसभा के सत्र में जोर देने की तैयारी में है।