मुंबई. बॉलीवुड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपनी पोस्ट के जरिए लोगों से कारोना संक्रमण को लेकर बात कर रही हैं और उन्हें जागरूक कर रही हैं। फिलहाल उन्होंने घर में रहकर बालों की देखभाल का नुस्खा बताया है। इसे लेकर इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर वीडियो भी जारी किया है।
प्रियंका ने वीडियो में बताया कि सबसे पहले दही में एक चम्मच हनी यानी शहद मिलाएं। फिर उसमें एक अंडा फोड़कर डालें। इसे अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर हल्के गर्म पानी से इसे धो लें।
देखिए उनकी वीडियो:
A few years ago I shared some DIY beauty hacks with @voguemagazine. Seems like a good time to dust these off to try during quarantine. This is a recipe for a hair treatment that my mom taught me, and her mom taught her. pic.twitter.com/mEVvKS5wsX
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 20, 2020
सलमान खान बोले- चंद जोकरों की वजह से फैल रही है बीमारी
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।