रायपुर : पिछले दिनों प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 6 पर पहुंच गई थी, पर बीते रात से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें एम्स रायपुर के ही नर्सिंग ऑफिसर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। अस्पताल प्रबंधन में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है और इसके साथ ही आंकड़ा फिर से बढ़कर 7 पर पहुंच गया है।
आपको बता दें कि यह मामला पहली बार सामने आया है जब किसी मेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
बड़ी खबर : कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के नेटवर्क में शामिल 5 लोग गिरफ्तार
एम्स प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है और आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 11386 सैंपल की जांच हुई है जिसमें 10213 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है अब तक 37 कोरोना संक्रमित के सामने आए हैं फिलहाल जांच जारी है और 1137 सैंपल की जांच चल रही है। 37 में से 30 लोगों को स्वास्थ्य करके घर भेज दिया गया है केवल 7 लोगों का इलाज जारी है।
प्रदेश के पूर्व मंत्री को फेसबुक पर जान से मार देने की धमकी मिली
बिलासपुर : सप्ताह के 2 दिन पूर्ण रूप से तालाबंदी रहेगी, दुकान खोलने के समय में भी बदलाव
कोरोना काल में ‘श्रीराम’ के बाद अब ‘श्रीकृष्ण’ सुधारेंगे बच्चों की भाषा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।