Print this page

तेंदूपत्ता तोड़ने गए बुजुर्ग पर बाघ ने किया हमला Featured

ख़ैरागढ़. मंडलाटोला के जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने गए बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में घायल बैशाखू छेदया पिता बहादुर छेदया उम्र 60 वर्ष ने बताया कि वह जंगल में सुबह 8 से 9 बज़े के बीच तेंदूपत्ता तोड़ने गया था। जहां बाघ ने अचानक हमला कर दिया। मुझ पर दाहिने हाथ में पंजे से हमला किया। आसपास के लोगों के भगाने और हो हल्ला मचाने से शेर भाग गया। बैशाखू ने बताया कि कुछ दूरी पर ही बाघ ने कोटरी का शिकार किया था। बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन ने बताया कि दाहिने हाथ व शरीर में खरोंच के निशान हैं। प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

 

साल भर पहले भी दिखा था - अमृत लाल खुंटे, एसडीओ,वन

 अनुविभागीय अधिकारी वन अमृतलाल खूंटे ने बताया कि बाघ देखने की बात आई है। साल भर पहले भी दिखने की बात सामने आई थी। गांव में मुनादी कराई जाएगी।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2

Related items