Print this page

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने अपने कार्यकारिणी का किया गठन Featured

खैरागढ़ : एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के अनुमोदन व जिला प्रभारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई पूर्णानंद साहू के मार्गदर्शन पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित जैन ने जिला कार्यकारिणी मे संगठनात्मक नियुक्ति करते हुए निम्नलिखित नामों पर सहमति प्रदान करते हुए नियुक्ति किया है जो इस प्रकार है जिला उपाध्यक्ष अनुराग सोनी निखिल जंघेल गणेश वैष्णव सौरव साहू व दानी जंघेल जिला महासचिव सागर सिंह बैस टाकेंद्र नायक भोजराज साहू प्रिया कोसरे जागृति सेन अजय शुक्ला व रोहित वर्मा के साथ-साथ जिला सचिव प्रदीप कुर्रे वैभव धुर्वे साजिद अली पवन नेताम रमेश वर्मा कोमेश वर्मा मुकेश साहू विजय कुमार वर्मा साथ ही ब्लॉक अध्यक्षों व शहर अध्यक्षों की नियुक्ति इस प्रकार है शहर अध्यक्ष खैरागढ़ वासु सिंह छुई खदान अंकित गुप्ता गंडई मुकुल निर्मलकर सालहेवारा केशव निषाद ब्लॉक अध्यक्ष सचिन साहू खैरागढ़ सुनील जंघेल छुईखदान वेदांत यदु गंडई प्रदुम सोरी सालहेवारा जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी वर्ष से कॉलेजों की पढ़ाई को बेहतर बनाते हुए आत्मानंद कालेज का निर्माण के साथ-साथ आत्मा स्कूल में हजारों बच्चे निशुल्क अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कर रहे हैं जिससे युवा प्रभावित होकर एनएसयूआई मे सदस्य बन रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व छात्रों के हितों में लगातार एनएसयूआई कार्य करते रहेगी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा खैरागढ़ बस स्टैंड के समीप पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिमेष सिंह जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी जिला उपाध्यक्ष शुभम चंद्राकर जिला महासचिव सोनू धीमर, जिला अध्यक्ष सेवादल शुभम शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,आकाशदीप सिंह गोल्डी,भीकमचंद जैन रामकुमार पटेल रमेश साहू के साथ साथ सैकड़ों छात्रों ने बधाई दिया

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items