Print this page

Chattisgarh: सत्ता के नशे में चूर, कांग्रेस नेता ने टोल प्लाजा में कर्मचारी से की मारपीट, देखें वीडियो

सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस के युवा नेता ने टोल के बैरियर के खुलने में देरी के चलते जगदलपुर के टोल प्लाजा में मारपीट की। मामला बस्तर थानाक्षेत्र के बढ़ईगुड़ा टोल प्लाजा का है, मारपीट की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

टोलकर्मियों का कसूर सिर्फ इतना था कि नेताजी के काफिले के लिये टोल के बैरियर खुलने में देरी हो गई। यूथ कांग्रेस से जुड़े इस नेता का नाम सौरभ आचार्य बताया जा रहा है जो कोंडागांव का रहने वाला है। मारपीट की घटना के वक़्त सौरभ आचार्य के साथ फॉलो वाहन और गनमैन भी मौजूद थे। 

घटना के बाद जब टोल प्लाजा के कर्मचारी बस्तर थाने पहुंचे तो सीसीटीवी की तस्वीरें मिलने के बावजूद उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी को नामजद करने के बजाए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करने की बात कह रही है।

देखें वीडियो

https://twitter.com/i/status/1231965080603873280

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items