छुईखदान. बिंदास दुर्गोत्सव समिति के बैनर तले आयोजित रविवार को आयोजित दशहरा उत्सव में नगर का उत्साह से लबरेज़ रहा। धर्म मय वातावरण में हज़ारों की संख्या में आम लोग शामिल हुए। आयोजन से अभिभूत सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि धर्म पर अधर्म के विजय के पर्व का उत्साह अभिभूत करने वाला है। आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल,मण्डल अध्यक्ष प्रेम नारायण चंद्राकर,नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. दीपाली जैन,राजलक्ष्मी पंसारी,आशीष जैन,शैव्या वैष्णव सहित अन्य शामिल हुए।