Print this page

5 गांव के सैकड़ों किसान सिंचाई की समस्या को लेकर सांसद मिले Featured

 
गंडई. सिंचाई की समस्या को लेकर गंडई क्षेत्र के सैकड़ों किसान सांसद संतोष पांडेय से कवर्धा में मिले। किसान मोर्चा के महामंत्री खम्मन ताम्रकार के साथ पहुंचे किसानों ने सांसद पांडेय को बताया कि राजनीति से प्रेरित होकर कर्रानाला बैराज का पानी किसानों को न देकर इसे आगे भेजा जा रहा है। जिसकी वजह से सिंचाई को लेकर दिक्कत खड़ी हो गई है। पर्याप्त बारिश न होने की वजह से सेतवा, खौड़ा, सरकपा, मुंढाटोला और ढाबा के किसान निराश हैं। 
 
सांसद ने दिया निर्देश
 
मामले का संज्ञान लेते हुए सांसद पांडेय ने तुरंत जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। और अधिकारियो से किसानों के हित में तुरंत पानी छोड़ने का निर्देश जारी किया। जिस पर अधिकारियों ने एक से दो दिन में पानी छोड़ने का विश्वास दिलाया।
 
 
 
Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items