Print this page

छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन के बाद फिर पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेन, तीन ट्रेनों के संचालन का आदेश जारी

सूरजपुर: लाॅकडाउन के लंबे दिनों के बाद एक बार फिर ट्रेन अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है, आपको बता दें लाॅकडाउन के कारण मार्च से ही मालगाड़ी को छोड़कर सभी ट्रेन बंद थी जिससे जिले वासियों का राजधानी तक का सफर कठिन हो गया था।

Also read: CAF कैंप से लापता हुए हेड कॉन्स्टेबल का मिला शव, नक्सली वारदात की आशंका

रेलवे ने आदेश जारी कर यह जानकारी दिया है कि अंबिकापुर से राजधानी को जोड़ने वाली दुर्ग—अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 सितम्बर से अम्बिकापुर और दुर्ग के बीच दौड़ेगी। इसके साथ अन्य 2 और ट्रेन रायपुर से कोरबा हसदेव एक्सप्रेस और रायपुर से केवटी डेमू ट्रेन शुरू होने जा रही है।

Also read:देखिए मैडम... अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 96.7% ने देखा है बहता हुआ नाला, 80% मान रहे नक्शे से गायब होना साजिश

चार तारीख को दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से चलकर सूरजपुर होते अम्बिकापुर आयेगी और अगले दिन यानी पाॅच तारीख को अम्बिकापुर से दुर्ग के लिए रवाना होगी। हालांकि किन नियम और शर्तो के साथ ट्रेन चलेगी उसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि कोविड 19 के नियमों से साथ ये गाड़ियां चलेंगी।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 03 September 2020 13:35
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1