केंद्र सरकार के खिलाफ नगर पालिका खैरागढ़ (Khairagarh) में कांग्रेस (Congress) के पार्षद व सभापति ने निकाली अनूठी रैली।
खैरागढ़. ब्लाक कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी उभरकर सामने आ गई, जब पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ नगर पालिका में कांग्रेस (Congress) के पार्षद व सभापति मनराखन देवांगन अपने समर्थकों के साथ अकेले ही बैलगाड़ी में निकले। इस प्रदर्शन में न उनके साथ कोई कांग्रेसी पार्षद था और न ही कोई पदाधिकारी। Also read: Mahabhiyan: आज कुंड की सफाई कर डुबकी लगाई, कल 'निर्मल त्रिवेणी' को सींचने लाएंगे नर्मदा जल
इससे पहले धोखाधड़ी के मामले में नेता प्रतिपक्ष कमलेश कोठले की गिरफ्तारी के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के आरोपों का जवाब देने वाली टीम में मनराखन नहीं थे। पार्टी के कार्यक्रमों में उनका न दिखना बताता है कि कांग्रेस में कुछ तो खिचड़ी पक रही है।
रविवार को मनराखन ने अनूठा प्रदर्शन किया। वे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ बैलगाड़ी में सवार होकर निकले। उनके पीछे उनके समर्थक भी बैलगाड़ी में थे। दाऊचौरा से निकली रैली पुराना बस स्टैंड, इतवारी बाजार, बख्शी मार्ग होते हुए गोल बाजार, राजीव चौक से बस स्टैण्ड अम्बेडकर चौक पहुंची।
वीडियो में देखिए अकेले नजर आ रहे हैं मनराखन
पूरे रास्ते उनकी रैली में एक भी कांग्रेसी नजर नहीं आया। मनराखन का कहना है कि उन्हें पार्टी के किसी भी कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी जाती। प्रेस कान्फ्रेंस के बारे में भी उन्हें नहीं बताया गया था।
पार्टी को तो प्रदर्शन की जानकारी ही नहीं थी
ब्लाक अध्यक्ष रज्जाक खान का कहना है कि मनराखन द्वारा किए गए प्रदर्शन के बारे में पार्टी को किसी तरह की जानकारी नहीं थी। जहां तक पार्टी के कार्यक्रमों का सवाल ही सभी को सूचना दी जाती है। Also read: Khairagarh: जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर Congress का पलटवार, कोठले ही है जिम्मेदार, माफी मांगे विक्रांत ...
मनराखन के साथ ये रहे मौजूद
मनराखन ने समर्थकों के साथ मिलकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार भूपेंद्र नेताम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राजेश देवांगन, पप्पू नामदेव, शिव कुमार सारथी, गिरीश सारथी, कमलेश साहू, चमन साहू, प्रहलाद साहू, सोनू साहू, सूरज साहू, अजय साहू, अजय देवांगन, राजेश देवांगन, बीरेंद्र देवांगन, हेमंत सारथी, देवेंद्र सिंह रामदयाल निषाद, हीरा लाल साहू, कमलेश साहू, रूद्र श्रीवास, रामा साहू, समलु साहू, भुनेश्वर वर्मा, पुरषोत्तम वर्मा, हिरामन साहू, गरीबा जंघेल, सुंदर घासी वर्मा, शामिल रहे। रैली में मास्क लगाये रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया गया।Also read: Exclusive: मंडल अध्यक्ष ने ठगी के रुपयों से खरीदी जमीन, भाई के नाम की रजिस्ट्री, रायपुर के Magnato Mall में भी बुक कराया था Complex
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।