×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

BALCO ने कोरबा में 100 बिस्तर अस्पताल के लिए दिए उपकरण, रोज 1000 लोगों को खाना भी खिला रही कंपनी Featured

By April 19, 2020 799 0

रायपुर. मेसर्स भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड BALCO  ने कोरबा में 100 बिस्तर अस्पताल के लिए उपकरण उपलब्ध कराए हैं।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक संस्थानों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराने और जरुरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में किए जा रहे सहयोग की सराहना की है। 

यह भी पढ़ें: CORONA से बेहतर लड़ने वाले टॉप-10 राज्यों में छत्तीसढ़

जिंदल ने दिए 1000 पीपीई किट

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए मेसर्स जिन्दल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड रायगढ़ द्वारा 1000 पीपीई किट, मेसर्स भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड बाल्को द्वारा 1000 पीपीई किट एवं 500 एम.एल के 500 बाटल सेनेटाइजर तथा 5000 सर्जिकल मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इन औद्योगिक संस्थानों को इस सहायता के लिए धन्यवाद दिया है। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने इस सामग्री में से 300 पीपीई किट जिला बस्तर और 200 पीपीई किट जिला प्रशासन सुकमा को सौंपा है।

रोज 1000 लोगों को खाना खिला रहा बाल्को

कोविड-19 से लड़ने की दिशा में बालको द्वारा प्रतिदिन लगभग 1000 जरूरतमंद नागरिकों को तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों की मदद से बालको क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों की पहचान की गई, 500 परिवारों तक 1 महीने का सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। बालको टाउनशिप, संयंत्र परिसर, बालकोनगर के विभिन्न वार्डों, बालको अस्पताल, कोरबा और कटघोरा के शासकीय कार्यालयों में सैनिटाइजेशन किया गया है।

यह भी पढ़ें: CORONA से बेहतर लड़ने वाले टॉप-10 राज्यों में छत्तीसढ़

         

बाल्को ने समुदाय में बांटे 10 हजा मास्क भी

कोरबा के ईएसआईसी अस्पताल परिसर में प्रशासन के मार्गदर्शन में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करने एवं विभिन्न उपकरणों की उपलब्धता में भी बाल्को ने योगदान दिया है। इसके अलावा समुदाय में 10000 मास्क वितरित किए गए हैं। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स), रायपुर को उद्योग विभाग के समन्वयन में 1000 पीपीई किट, 5000 मास्क और 500 सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं। कोरबा में दो कोरेंटाइन सेंटर एक होटल रेलक्सिन व होटल ग्रीन पार्क को  बनाया गया है जिसमें कुल 62 रूम की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रदेश के औद्योगिक संस्थानों की इस पहल की सराहना की है।

यह भी पढ़ें: 20 अप्रैल सोमवार को रुद्र पाठ करने कह रही हैं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 20 अप्रैल से इन कामों के लिए मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें: प्लाज्मा से हो सकेगा कोरोना का इलाज, क्लीनिकल टेस्टिंग को मंजूरी

यह भी पढ़ें: 20 अप्रैल सोमवार को रुद्र पाठ करने कह रही हैं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

 रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 20 April 2020 06:51

Latest from

Related items