एक पढ़े लिखे सेवानिवृत्त बैंक अफसर को एक अनपढ़ 'डॉक्टर' ने घुटनों से यूरिक एसिड निकालने का झांसा देकर दो लाख ठग लिए। खुद को घुटनो का विशेषज्ञ बताने वाले इस फ़र्ज़ी डॉक्टर के साथ अन्य दो सदस्य शामिल है, जो लोगों को फंसकर इस फ़र्ज़ी डॉक्टर के पास लाते थे। उन दो सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल के गुलमोहर कॉलोनी के तिलक नगर थाना एसआई गुलाबसिंह रावत के मुताबिक बख्तावरराम नगर निवासी 70 वर्षीय तरुण पारिख से इन लोगो ने दो लाख रुपए ऐंठ लिए। पारिख के घुटनों में दर्द रहता है। कहीं से उपचार करवाकर लौटते वक्त गिरोह के एक सदस्य ने कहा कि वह ऐसे डॉक्टर को जानता है जो घुटनों का शर्तिया इलाज करता है। उसके एक दिन बाद डॉ. हमीद अंसारी का फोन आया और इलाज करने खुद पारिख के घर पहुंच गया। थोड़ी बहुत जांच-पड़ताल के बाद कहा यूरिक एसिड जमा है। उसे विशेष औजारों से निकालना पड़ेगा।
एक बूंद के 760 रुपए लगेंगे। आरोपियों ने करीब 500 बूंदें निकालीं और तीन लाख 80 हजार रुपए का बिल पारिख को थमा दिया। मोल-भाव के बाद तीन लाख रुपए देना तय हुआ। इसके बाद आरोपियों ने नकद और चेक सहित दो लाख रुपए ले लिए। आरोपित ने पारिख से दवाइयों के नाम पर दो लाख मांगे तो शक हुआ और बेटी-दामाद के साथ थाने पहुंचे।
पुलिस को अब औजारों की तलाश
एसआई ने आरोपित मो. रिजवान उर्फ रंजीत (डॉक्टर) व मोहम्मद अली को शनिवार को गिरफ्तार किया था। रिजवान अनपढ़ है और देवास में डेरों पर रहता है। पुलिस ने रविवार को शफरुद्दीन और सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों चेक से रुपए निकालने व रैकी करने का काम करते थे। एसआई ने दो लाख रुपए व कार जब्त कर ली है। एसआई के मुताबिक उन औजारों की तलाश है जिससे घुटनों से खून निकाला जाता था।