एजेंसी / जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच चल रहे एनकाउंटर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। एएनआई के मुताबिक सेना ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया है। इस तरह 24 घंटे में कुल चार आतंकी ढेर हो गए हैं। बताया गया कि नायकू मैथ्स (गणित) टीचर से आतंकी बना था।
यह भी पढ़ें: प्रदेश के आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता के खिलाफ EOW ने धारा- 420 के तहत दर्ज किया मामला
Two terrorists have been killed by security forces in an operation in Pulwama's Beighpora. This make four terrorists killed by us in 24 hours. The names of the terrorists are not being released. Weapons have been recovered: Colonel Aman Anand, Indian Army Spokesperson (File pic) pic.twitter.com/XByuvE7uuT
— ANI (@ANI) May 6, 2020
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 2 बजे इलाके की घेराबंदी के बाद आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। इसलिए इस एनकाउंटर में किसी सिविलियंस के घायल होने की खबर नहीं है। बताया गया कि मुठभेड़ सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई। चार घंटे तक लगातार फायर फाइट के बाद रियाज नायकू मारा गया। उसके साथ एक और आतंकी भी ढेर हुआ। सूत्रों के मुताबिक दो एके-47 और गोलाबारूद बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मई माह के हर शनि-रवि को रहेगा लॉकडाउन
एनकाउंटर के बीच बंद है मोबाइल इंटरनेट सेवा
पुलवामा जिले में एनकाउंटर के बीच कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अफसरों के मुताबिक एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा जिले में बेगपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
यह भी पढ़ें :शीश महल से जब चला पत्थर ✍️जितेंद्र शर्मा
यह भी पढ़ें :दिल्ली की ‘आप सरकार’ में सफाई की पहचान बनेंगे अबुझमाड़ के पारंपरिक झाड़ू
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।