Print this page

मैथ्स टीचर से आतंकी बना हिज्बुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू मारा गया Featured

हिज्बुल का कमांडर रियाज नायकू। हिज्बुल का कमांडर रियाज नायकू। फाइल फोटो

एजेंसी / जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच चल रहे एनकाउंटर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। एएनआई के मुताबिक सेना ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया है। इस तरह 24 घंटे में कुल चार आतंकी ढेर हो गए हैं। बताया गया कि नायकू मैथ्स (गणित) टीचर से आतंकी बना था।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता के खिलाफ EOW ने धारा- 420 के तहत दर्ज किया मामला

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 2 बजे इलाके की घेराबंदी के बाद आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। इसलिए इस एनकाउंटर में किसी सिविलियंस के घायल होने की खबर नहीं है। बताया गया कि मुठभेड़ सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई। चार घंटे तक लगातार फायर फाइट के बाद रियाज नायकू मारा गया। उसके साथ एक और आतंकी भी ढेर हुआ। सूत्रों के मुताबिक दो एके-47 और गोलाबारूद बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मई माह के हर शनि-रवि को रहेगा लॉकडाउन

एनकाउंटर के बीच बंद है मोबाइल इंटरनेट सेवा

पुलवामा जिले में एनकाउंटर के बीच कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अफसरों के मुताबिक एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा जिले में बेगपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

यह भी पढ़ें :शीश महल से जब चला पत्थर ✍️जितेंद्र शर्मा

यह भी पढ़ें :दिल्ली की ‘आप सरकार’ में सफाई की पहचान बनेंगे अबुझमाड़ के पारंपरिक झाड़ू

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Wednesday, 06 May 2020 17:43
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2