Print this page

मुंबई / कोरोना मरीजों के लिए बने क्वारेंटाइन सेंटर में लगी आग Featured

मुंबई के इसी होटल को बनाया गया था क्वारेंटाइन सेंटर। मुंबई के इसी होटल को बनाया गया था क्वारेंटाइन सेंटर। एएनआई

एजेंसी. मुंबई. नागपाड़ा के एक होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। बेलासिस रोड पर स्थित होटल रिपन को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया था, जहां कुछ लोगों को रखा भी गया था। आनन-फानन में ज्यादातर को बाहर निकाला गया। बताया गया कि 25 मरीजों सहित कुल 27 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें: CORONA से बेहतर लड़ने वाले टॉप-10 राज्यों में छत्तीसगढ़

आग बुझाने की कोशिश जारी है। बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 155 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही कोविड-19 के कुल 3,000 से अधिक मामले हो गए हैं। बीएमसी के मुताबिक अब तक 138 की मौत हो गई है। इस बीच, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 466 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

 

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से मंगलवार को राज्य में नौ लोगों की मौत हुई। अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। बीएमसी की जानकारी के मुताबिक, मुंबई में कोविड-19 के कुल 3,090 मामले अब तक सामने आए हैं। सिर्फ चार दिनों के अंदर संक्रमण के 1000 नए मामले सामने आने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

BALCO ने कोरबा में 100 बिस्तर अस्पताल के लिए दिए उपकरण, रोज 1000 लोगों को खाना भी खिला रही कंपनी

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 21 April 2020 21:07
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2

Related items