रायपुर, 28 अप्रैल 2020/ वर्ल्ड बैंक ने छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास की आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के नियंत्रण के साथ ही टेक होम राशन वितरण कार्य की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी के माध्यमों से गर्भवती और शिशुवती माताओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चों को उनके पोषण के लिए टेक होम राशन प्रदान कर रही है।
55 लीटर देशी शराब की तस्करी करते हुए सब इंस्पेक्टर गिरफ़्तार
मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम की न केवल निगरानी कर रहे है बल्कि वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित भी कर रहे है। छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताएं मानवता के इस महान कार्य में दिन-राज जुटकर सेवा देने का कार्य कर रही हैं और कोविड-19 के नियंत्रण उपायों के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वर्ल्ड बैंक द्वारा इसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अमूल्य योगदान माना गया है।
वर्ल्ड बैंक ने छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के समय टेक होम राशन वितरण कार्य की प्रशंसा की है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 28, 2020
वर्ल्ड बैंक द्वारा इसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अमूल्य योगदान माना गया है।
आप सबको बधाई!https://t.co/thuCcJkebE
बड़ी राहत : अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की शीघ्र वापसी - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।