Print this page

शाहरुख़ और गौरी का 20 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल, गौरी को पानी के टैंक में डुबाया था शाहरुख़ ने

होली के दो दिन बाद एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं ।

दरअसल, ये फिल्म मेकर सुभाष घई की होली पार्टी थी। जहां शाहरुख और गौरी पहुंचे थे । यहां दोनों को एक-दूसरे के रंग लगाते और नाचते-गाते देखा गया । यह वीडियो साल 2000 का है । इस वीडियो को सुभाष घई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है । 

वीडियो शेयर करते हुए सुभाष घई ने लिखा, 'मुक्ता आर्ट्स में कभी ऐसे होली मनाई जाती थी.... आप सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई।' वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख एक पानी के भरे टैंक में कूद जाते हैं । इसके बाद वो ढोल पर गौरी के साथ डांस करते दिख रहे हैं । गौरी ने टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई है । 

देखें वीडियो 

 

.be">
.be

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 12 March 2020 14:19
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items