Print this page

Big Boss 13 : फिनाले से दो दिन पहले बाहर हुई माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ के खिलाफ दिया बड़ा बयान

Bigg Boss 13 : big boss के सीजन 13 के फिनाले से दो दिन पहले Mahira Sharma शो से बाहर चली गई थीं। माहिरा के घर से बेघर हो जाने से पारस छाबड़ा बहुत भावुक हो गए थे। यहां तक कि माहिरा ने ये भी कहा था कि उनका सपना टूट गया है। ऐसे में दर्शकों को इस बात का इंतजार था कि शो से बाहर आते ही माहिरा घरवालों की क्या पोल खोलेंगी। 

आख़िरकार अब माहिरा ने बिग बॉस के फिनाले से चंद घंटे पहले चुप्पी तोड़ी और घरवालों के कई पोल खोल दिए हैं। माहिरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये बातें कहीं। माहिरा 13 फरवरी के एपिसोड में बिग बॉस के घर से बेघर हुई थीं। शो से बाहर जाने के दो दिन बाद माहिरा ने कई ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में माहिरा ने पारस और सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी कई बातें कहीं।

माहिरा ने लिखा- 'मेरा सफर कितना मजेदार रहा है। मैं घर के अंदर 135 दिन तक रही और आपकी क्षमताओं की परीक्षा खुद ली। मैं अब एकदम अलग इंसान हूं।'

माहिरा ने अगला ट्वीट कर लिखा - 'मेरा यह सफर आप लोगों के बिना सफल नहीं हो पाता। मैं अपने सफर के लिए सभी प्रंशसकों को क्रेडिट देती हूं। मेरी तरफ से आप सभी को प्यार...।' तीसरे ट्वीट में लिखा- 'शुक्रिया पारस मेरे सफर में लगातार मेरा साथ देने के लिए। हम दोनों के एक साथ मिलकर हर परिस्थिति का सामना किया और तुम घर में मेरी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ थे। मैं हमेशा तुम्हारी अच्छी दोस्त रहूंगी।'

माहिरा ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर भी ट्वीट किया।कहा - 'शो पर चौंकाने वाली चीजें हुईं, चौंकाने वाले लोग बने, कभी ना सोची गईं यादें बनाई और अच्छे दोस्त बनाए। शुक्रिया सिद्धार्थ शुक्ला मेरे इस सफर में हमसफर बनने के लिए।' आपको बता दें, माहिरा के साथ दो और कंटेस्टेंट्स आरती सिंह और शहनाज कौर गिल नॉमिनेटेड थे। 

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल माहिरा को बेघर करने के लिए घर के अंदर गए थे। माहिरा घर से भले ही बेघर हो गई हों लेकिन फिनाले में वो पारस छाबड़ा के साथ डांस करती नज़र आने वाली हैं। माहिरा और पारस का डांस वीडियो भी आ गया है। इस वीडियो में दोनों 'धीमे धीमे' गाने पर थिरकते दिखे। 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items