×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

कोरोना के बाद अब चीन में आया चूहों से फैलने वाला हंता वायरस, एक व्यक्ति की हुई मौत Featured

नई दिल्ली/बीजिंग। कोरोना का कहर अभी थमा ही नहीं और चीन से दूसरे जानलेवा वायरस की खबरें आने लगी हैं। यूनान प्रांत से खबर आ रही है कि वहां हंता (Hanta virus) नाम के वायरस से एक की मौत हुई है। इसके बाद सोशल मीडिया (Social media) पर लोग कह रहे हैं कि चीन हंता फिर से कोरोना की तरह महामारी न बन जाए।

वुहान के बाद अब यूनान में मिला वायरस

बता दें चीन के यूनान शहर में हंता वायरस का एक पीड़ित बस में बैठकर जा रहा था, जिसकी बाद में मौत हो गई। प्रशासन ने इसके बाद उस बस में बैठे सभी लोगों की जांच की ताकि इस वायरस के फैलने की  सारी संभावनाओं को खत्म किया जा सके। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक यूजर लिखता है कि चीन नई महामारी की परियोजना पर काम कर रहा है। जो चूहों को खाने से होती है।

चूहों के माध्यम से फैलता है वायरस

बताया जा रहा है कि हंता वायरस चूहों के माध्यम से फैलता है। यह चूहों को घर के अंदर और बाहर करने से फैलता है वहीं जब हम किसी चूहे के मल, मूत्र को छूते हैं और उसे मुंह तक ले जाते हैं तब यह बीमारी फैलती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस हवा में फैलता है अगर कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संर्पक में आता है तो इस वायरस के फैलना का खतरा होता है।

38 प्रतिशत मौत का आंकड़ा

बता दें हंता वायरस जानलेवा है। इससे संक्रमित लोगों में मरने वाले का आंकड़ा 38 प्रतिशत पाया गया है। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया के लिए समस्या बना हुआ है।  अभी यह पूरी दुनिया 16 हजार 500 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। और इसका आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 24 March 2020 16:39
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2

Related items