Print this page

ऑफ कैंपस सेंटर को लेकर राज्यपाल से मिली विभा सिंह   Featured

ख़ैरागढ़. ऑफ कैंपस सेंटर का मामला राजभवन पहुंच चुका है। राजपरिवार की विभा सिंह ने मामले में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। विभा सिंह ने राज्यपाल को बताया कि इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय ख़ैरागढ़ की धरोहर है। जनभावनाओं के विपरीत यह सेंटर रायपुर में खोला गया है। इसके पहले ही गणमान्य नागरिकों,व राजपरिवार से सदस्यों की कोई राय नहीं ली गई है। आनन फानन में की गई यह पहल विभिन्न शंकाओं को जन्म दे रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से उक्त विषयों को आगामी आदेश तक स्थगित करने का निर्णय तमाम शंकाओं को जन्म दे रहा है। इसलिए उक्त ऑफ कैंपस सेंटर को स्थगित करने के बजाय तुरंत निरस्त करना चाहिए। विभा ने राज्यपाल से मांग की कि निरस्तीकरण के स्प्ष्ट आदेश से ही ख़ैरागढ़ वासियों के मन में चल रही दुविधा खत्म हो गई। इस दौरान उनके साथ शिवानी सिंह और रुद्रसार सिंह भैय्यू मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 04 October 2023 12:08
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items