Print this page

ठेलकाडीह के पास रेत से भरे डम्पर से भिड़ी बाइक, दो की मौके पर हुई मौत, एक घायल Featured

ठेलकाडीह से डोंगरगढ़ रोड के पास गुरुवार सुबह तकरीबन 7 बजे हुआ हादसा।

खैरागढ़. ठेलकाडीह से डोंगरगढ़ रोड के पास गुरुवार सुबह तकरीबन 7 बजे रेत से भरे डम्फर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें: बड़ा विवाद: मतदाता सूची से गायब हुआ भाजपा के दावेदार का नाम, विक्रांत बोले- यह तो षड़यंत्र है

ग्रामीणों के मुताबिक घुमका थानांतर्गत धौराभाठा निवासी 30 वर्षीय शिव नेताम, 40 वर्षीय हन्नु कौमार्य और 36 साल के अगनु वर्मा बाइक में सवार होकर डोंगरगढ़ की तरफ से लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे डम्फर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर की वजह से बाइक के परखच्चे उड़ गए और चालक शिव नेताम दूर जा गिरा। हन्नु कौमार्य को भी काफी चोटें आईं। दोनोंं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

डम्पर बाइक को रौंदता हुआ पास ही बने शौचालय में जा घुसा। इसकी वजह से डम्पर के सामने का चक्का अलग हो गया। सामने का ग्लास फूट गया। तीसरे बाइक सवार अगनु की सांसें चल रही थीं, तो आसपास के लोग उसे खैरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रिफर कर दिया गया। इसके बाद दोनों शवों को भी खैरागढ़ लाया गया। बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बड़ा विवाद: मतदाता सूची से गायब हुआ भाजपा के दावेदार का नाम, विक्रांत बोले- यह तो षड़यंत्र है

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 18 March 2021 17:39
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2