Print this page

नवरात्रि: 35वा वर्ष श्री कंकली मंदिर नवयुवक दुर्गोत्सव समिति, कंकाली पारा रायपुर

रायपुर: कोरोना काल के चलते माता रानी के पावन पर्व नवरात्रि इस वर्ष भी हर्ष उलास में सरकार की निर्देश अनुसार मनाया जा रहा है, इसी प्रकार 35 वा वर्ष कंकाली पारा श्री कंकाली मंदिर नवयुवक दुर्गोत्सव समिति,कंकाली पारा, रायपुर में माता रानी विराजमान है।
सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देश का ध्यान रखते हुए समिति के सभी सदस्य पूजा अर्चना कर माता रानी की सेवा में लगे हुए है, भक्तो के दर्शन की भी ख़ास व्यवस्था की गई है, पंडाल में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सैनिटाइज किया जाता है और सरारिक दूरी बने रहे उसकी भी समिति के सभी सदस्य खास खयाल रखते है।

Also read:*हां एक औरत हूं मै* नवरात्रि के पावन पर्व पर पूर्णिमा कौशिक द्वारा लिखी गई यह कविता... 


कोरोना की वजह से इस वर्ष का आयोजन हर वर्ष से थोड़ा अलग है, सभी लोगो का विशेष ध्यान आने जाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति रखा गया है, समिति के सभी सदस्य अलग अलग पर्भर संभाल रहे है, और हर्ष उलास से माता रानी की सेवा में लगे हुए है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2