Print this page

रायपुर के एक होटल को कोविड अस्पताल बनाने पर भड़के स्थानीय निवासी, जम कर किया विरोध कर, दी चेतावनी

रायपुर: होटल को कोविड आइसोलेशन अस्पताल बनाने की चल रही तैयारियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध-प्रदर्शन किया, घनी बस्ती का हवाला देते हुए स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल नहीं खोलने जाने का जमकर किया विरोध, साई नगर के रहेजा टावर को ममता नर्सिंग होम का कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है।
कोविड आइसोलेशन अस्पताल बनाने जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध में मोर्चा खोल दिया है, बढ़ते प्रदर्शन को देख पार्षद मौके पर पहुंचकर प्रबंधन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि भले ही परमिशन मिला हो, लेकिन यहां कोविड हॉस्पिटल नहीं खुलने देंगे।

Also read:CORONA BREAKING :इमरजेंसी, होम आइसोलेशन और एंबुलेंस के लिए घर बैठे मिलेगी सेवा ; रायपुर जिला प्रशासन ने जारी किए नंबर

लोगों ने कहा कि घनी बस्ती है, यहां कोविड हॉस्पिटल खुला तो कोरोना का संक्रमण फैलने का भय और बढ़ जाएगा, ऐसे में यहाँ एक कोविड हॉस्पिटल खोलना उचित नहीं है।

फिलहाल हॉस्पिटल के सामान को ख़ाली कराने की चेतावनी दिए हैं, यदि ख़ाली नहीं किया गया तो कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसकी ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 15 September 2020 15:40
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2