रायपुर: एक प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर से कोविड संक्रमित भाग निकला है, उसकी तलाश शुरू कर दी गई है, वहीं तेलीबांधा पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने के बाद अब भागे हुए वयक्ति की तलाश में जुट गई है, इस मरीज़ को राजधानी में बने अस्थाई आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था।
Also read:छत्तीसगढ़: भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, नदी नाले सभी जगह उफान पर, जानिये कहा कैसी स्थिति
होटल प्रबंधन की तरफ से की गई शिकायत में कहा गया है, कि मरीज इलाज नहीं करवा रहा था, वो डायबिटीज, किडनी और ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, उसने स्टाफ से बदसलूकी की, और बिना किसी को सूचित किए चला गया है, मरीज की उम्र 58 साल है, उसके साथ उसकी पत्नी और एक रिश्तेदार भी लापता हैं।