×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

सेंट्रल जेल रायपुर के ट्रेनिंग सेंटर में जेल प्रहरी ने फांसी लगा ली Featured

By April 30, 2020 1797 0

रायपुर : सेंट्रल जेल रायपुर के ट्रेनिंग सेंटर में आज यानी गुरुवार को एक जेल प्रहरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक बिलासपुर जेल में पदस्थ था और एक कैदी के इलाज के दौरान रायपुर आया हुआ था। 

यह भी पढ़ें :बड़ी राहत : सूरजपुर से मिले 9 कोरोना मरीजों में केवल 3 पॉजिटिव पाए गए, देखिये ताजा आंकड़े

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम प्रताप निर्मलकर बताया गया है जिसकी उम्र 29 साल थी मृतक के परिजन बहुत ही ज्यादा दुख में है। बताया जा रहा है कि ऐसी कोई भी बात नहीं हुई थी जिसकी वजह से प्रताप को खुदकुशी करनी पड़ी इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई है। 

यह भी पढ़ें :नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा "कि गंभीरता की जरूरत, कोरोना के जांच की सीमा बढ़ाये प्रदेश सरकार"

बताते चलें कि मृतक प्रताप निर्मलकर कबीरधाम जिले के जिंदा गांव का रहने वाला था उसकी सगाई भी हो चुकी थी 2 मई को शादी थी, जो लॉक डाउन की वजह से टल गई थी। 

यह भी पढ़ें :SECL ने कोटा से लौटे प्रदेश के छात्रो के लिए 20 लाख सहयोग दिया : विधायक शैलेश पांडे ने आभार व्यक्त किया

 

Rate this item
(0 votes)

Latest from

Related items