Print this page

6000 थैलों में पहुंचे 12 हजार किलो अनाज से राधा-माधव मंदिर में खुलेगा भंडारा... प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 16 फरवरी से Featured

सोमवार को उमराव पुल के समीप स्थित गौशाला में कलशयात्रा की तैयारी की गई। सोमवार को उमराव पुल के समीप स्थित गौशाला में कलशयात्रा की तैयारी की गई।

खैरागढ़ के गोकुल नगर के प्राचीन राधा-माधव मंदिर में मंगलवार से तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत

खैरागढ़. गोकुल नगर नया टिकरापारा के प्राचीन राधा-माधव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए लोगों ने स्वेच्छा से अन्न-धन का दान किया है। विभिन्न वार्डों में बांटे गए 6000 थैलों में चावल, दाल, सब्जी के अलावा आटा-सूजी भरकर लोगों ने लौटाए हैं। इसी दान के अनाज से अंतिम दिन भंडारा खुलेगा।

इस वीडियो में देखिए कलश यात्रा को लेकर दिख रहा उत्साह

यह भी पढ़ें: कप्तान की वर्दी पर दाग अच्छे हैं!...✍️प्राकृत शरण सिंह

श्रीराम गौ सेवा समिति की मेहनत रंग लाई। प्राचीन मंदिर बनकर तैयार हो गया। इसकी प्राण-प्रतिष्ठा से लोगों को जोड़ने के लिए समिति के सदस्यों ने नगर के विभिन्न वार्डों में बैठकें कीं और आमंत्रण के साथ थैले भी बांटे। भक्तों ने इन्हीं थैलों में अन्न-धन का दिल खोलकर दान किया। समिति के सदस्य मारुति शास्त्री ने बताया कि बांटे गए 6000 थैलों में से लगभग सभी इकट्‌ठे किए जा चुके हैं। लोगों ने हर थैले में एक से दो किलो चावल दिए हैं। इसके अलावा दाल, आटा, सूजी आदि भी दिया है। अनुमान है कि सभी को मिलाकर तकरीबन 12 हजार किलो अनाज इकट्‌ठा हुआ होगा।

इस वीडियो में देखिए कैसा सजा है मंदिर और कैसे हो रही महोत्सव की तैयारी

पहले दिन महिलाओं के लिए बनेगा पूरा भोजन

मारुति के मुताबिक 1008 कलश यात्रा में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए दान में प्राप्त अनाज से ही पूरा भोजन बनेगा। इसके बाद तीसरे दिन प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर 5000 श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने की संभावना है। इसी दिन भंडारा खुलेगा, जिसमें भक्तों को खिचड़ी और हलवा का प्रसाद बांटा जाएगा।

हर शाम राधा-माधव के नाम

16 फरवरी: 1008 कलश यात्रा, वेदी स्थापना, जलाधिवास, अन्नाधिवास। शाम-7 बजे इंद्राणी वर्मा का मानस गान।

17 फरवरी: त्रिवेदी स्नान, विधि: गंधाधिवास, पुष्पािधवास, घृतािधवास, धूपाधिवास, वस्त्राधिवास, फलाधिवास, शय्याधिवास, शिखर कलश स्थापना। शाम-7 बजे योगेश अग्रवाल का कार्यक्रम।

18 फरवरी: श्रीराधाकृष्ण स्थापना, पूर्णाहुति हवन, कपिला तर्पण, सहस्त्रधारा स्नान। शाम-7 बजे नीरज भट्‌ठ एवं साथियों का कार्यक्रम।

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Monday, 15 February 2021 17:59
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2