देवरिया : पूर्वी उत्तर प्रदेश में जिला देवरिया स्थित है जहां बरहज विधानसभा सीट से सुरेश तिवारी बीजेपी विधायक है, 27 अप्रैल शाम लगभग 7:00 बजे एक वीडियो वायरल होता है जिसमें बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी कह रहे हैं कि "एक चीज ध्यान में रखिएगा, मैं सब से कह रहा हूं, कोई भी मुसलमानों के यहां से सब्जी नहीं लेगा"
यह भी पढ़ें: CORONA : भारत में अगले महीने से बनेगी कोरोना वैक्सीन, एक वैक्सीन का दाम 1000 रूपये
इस वीडियो को मोहम्मद जुबेर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है मोहम्मद जुबेर "ऑल्ट न्यूज़" में काम करते हैं।
देखिए वीडियो :
BJP MLA Suresh Tiwari told people in Deoria district not to purchase vegetables from Muslim vendors.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 28, 2020
"Keep one thing in mind, I am telling everyone openly, no one should purchase vegetables from Miyas [Muslims]," he is seen telling people, including govt officials. pic.twitter.com/1K8YkSFBez
वीडियो के सामने आते ही ट्विटर पर बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी को लेकर काफी बातें चल रही है।
इस मामले पर "इंडियन एक्सप्रेस" ने बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा -
मैंने पिछले सप्ताह बरहज नगर पालिका के कार्यालय का दौरा किया था, जहां कई सरकारी अधिकारी मौजूद थे। वहां पर मैंने ऐसा कहा था, मुझे शिकायत मिली थी कि एक समुदाय के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने के लिए थूक लगाकर सब्ज़ी बेच रहे हैं,ऐसे में मैंने उन्हें सलाह दी कि उनसे सब्ज़ियां न खरीदें।
यह भी पढ़ें:Lockdown का उल्लंघन करना भारी पड़ा : देखिये रायपुर पुलिस ने क्या किया
विधायक ने कहा कि मैंने सिर्फ अपनी राय दी है अब लोग इसको मानते हैं या नहीं मानते हैं यह उनके ऊपर हैं। तबलीगी जमात के लोगों ने देश में क्या किया है यह हर कोई देख रहा है।
उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा?
राकेश त्रिपाठी जो उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता हैं उन्होंने इस मामले पर कहा कि ''पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है इस बयान को लेकर संज्ञान पार्टी द्वारा ली जाएगी, साथ ही सुरेश तिवारी से पूछा जाएगा कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी क्योंकि क्यों की''
देश में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं हाल ही में खबर दिल्ली से आई कि सब्जी बेचने वाले एक मुस्लिम को शख्स ने बेरहमी से पीटा। वहीं दूसरी ओर ठाणे मुंबई जहां एक मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय के हाथ से आर्डर नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें:तबलीगी जमात के 10 सदस्यों ने Corona से ठीक होने के बाद दान किया प्लाज्मा
हाल ही में पीएम मोदी ने देश की जनता से कहा था कि संक्रमण के इस दौर में कोई भी संप्रदायिक बात ना की जाए उन्होंने कहा था, कि कोरोना वायरस धर्म, जाति, अमीर, गरीब देखकर नहीं आता इस मुश्किल की घड़ी में किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव ना करें।
यूजर ने पूछा - क्या ऋतिक सिगरेट पी रहें हैं? देखिये क्या जवाब दिया ऋतिक ने
भले ही किसी ने कुछ गलत किया हो, पूरे समूह को दोषी मत समझो : RSS प्रमुख मोहन भागवत
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।