×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

बच्चों को मिलने वाली मिड डे मील का सूखा दाल चावल वितरण करने में लापरवाही : चार शिक्षक निलंबित हुए

By April 05, 2020 621 0

मामला बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में स्थित प्राथमिक शाला चुमरा की है जहां पदस्थ सहायक शिक्षक प्रधान पाठक इफ्तेखार आलम, पूर्व माध्यमिक शाला चुमरा में पदस्थ सहायक शिक्षक सरवरे आलम, वह पूर्व माध्यमिक शाला डूमरपान में पदस्थ देवेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा विकासखंड वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला मझौली में पदस्थ सहायक शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठिका सरोज बाला मिश्रा को बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने निलंबित कर दिया है

दरअसल हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया था कि प्राथमिक स्कूलों में मिलने वाला मिड डे मील आप ही फिलहाल लोग डाउन की वजह से स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा, मिड डे मील में मिलने वाला सूखा चावल दाल बच्चों के परिजनों को सौंपा जाएगा पर इन शिक्षकों ने स्कूल में ही बच्चों को भीड़ जमा करा कर खाद्यान्न वितरण करने तथा लॉक डाउन के नियम का उल्लंघन करने के लिए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कार्यवाही की और निलंबित भी किया

वहीं दूसरी ओर उत्तर बस्तर कांकेर मैं पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेपिनजोड़ी के शिक्षक परदेशी राम मंडावी निलंबित हुए

अच्छी खबर - एक और कोरोना मरीज हुआ ठीक, राजनंदगांव के अस्पताल में चल रहा था इलाज : जानिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा

हमसे जुड़ें

रागनीति के फेसबुक पेज पर

रागनीति के ट्वीटर पर

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 05 April 2020 21:39

Latest from

Related items